आदर्श हिमाचल ब्यूरो
Ads
शिमला । राजकीय महाविद्यालय कोटशेरा, शिमला में प्रधानाचार्य अनुपमा गर्ग व वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष रूबी कपूर व वरिष्ठ मण्डल प्रबन्धक भारतीय गुप्ता भारतीय जीवन बीमा निगम मण्डल कार्यालय शिमला के सौजन्य से वाणिज्य विभाग के द्वितीय व तृतीय वर्ष के छात्रो को बीमा व वैकिंग क्षेत्र मे रोजगार के अवसर व भविष्य मे छात्रों के कैरियर से सम्बंधित बिन्दुओं पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
यह भी पढ़े:- 23 सितम्बर को आयोजित होगा आयुष्मान दिवस, सभी से आभा अकाउंट बनवाने का किया आग्रह
कालेज में वाणिज्य विभाग के लगभग 150 छात्रों ने इसमे भाग लिया । इस कार्यशाला को राजेश धीमान, प्राचार्य मण्डल प्रशिक्षण केन्द्र LIC शिमला, अनीश प्रबन्धक उत्पाद तथा अनीता तपन गुप्ता, विकास अधिकारी ने सम्बोधित किया।