विश्व हिन्दू परिषद् एवं बजरंग दल जिला हमीरपुर  ने  राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

हमीरपुर । विश्व हिन्दू परिषद् एवं बजरंग दल जिला हमीरपुर हिमाचल प्रदेश द्वारा प्रदेश में 29 सितंबर से 5 अक्टूबर 2020 तक सभी संगठनात्मक जिलों में धर्मांतरण, लव जिहाद, लैंड जिहाद व गौवंश अत्याचार विषयों को लेकर रोष सप्ताह के अंतर्गत अतिरिक्त उपायुक्त जिला हमीरपुर के माध्यम से महामहिम राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया।

Ads

बजरंग दल के हिमाचल प्रांत संयोजक एडवोकेट तुषार डोगरा ने बताया कि ज्ञापन में मुख्य रुप से देवभूमि हिमाचल प्रदेश में बड़े पैमाने पर हो रहे धर्मांतरण, लव जिहाद, लैंड जिहाद, गौवंश तस्करी, गोवंश हत्या एवं हमारे शांत प्रदेश में बाहर राज्यों से आ रहे असामाजिक तत्वों की बढ़ोतरी आदि (जिनकी कोई भी पुख्ता पहचान स्थानीय पुलिस प्रशासन के पास नहीं है) विषयों को लेकर प्रदेश के समस्त जिलों के प्रशासन को आगाह किया जा रहा है कि प्रदेश में बने कानूनों को सख्ती से लागू करें।
उन्होंने बताया कि हिन्दू समाज को यह हानि पहुंचाने के षड्यंत्र तुरंत बंद नहीं किए गए तो इसके परिणाम बहुत ही भयंकर होंगे।

जिला में भी बढ़ रही धर्मांतरण, लव जिहाद एवं गोवंश से संबंधित घटनाओं में भी पिछले वर्षों से लगातार वृद्धि हो रही है।गुरुवार को ज्ञापन देने के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के जिला कार्यकारी अध्यक्ष राजेश शर्मा, मुख्य वक्ता बजरंग दल के हिमाचल प्रांत संयोजक एडवोकेट तुषार डोगरा, विभाग संयोजक संजीव चौहान, जिला संयोजक डॉक्टर आदर्श शर्मा, भोरंज प्रखंड संयोजक सुशील, वरिष्ठ कार्यकर्ता पंकज भारतीय विशेष तौर पर उपस्थित रहे।