अग्निवीरों की भर्ती रैली में चार जिलों के युवा ले सकेंगे हिस्सा, रामपुर बुशहर होगी रैली

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

 

 

शिमला: अग्निपथ योजना के अंतर्गत रामपुर बुशहर में अग्निवीरों की भर्ती रैली होगी। शिमला, सोलन, सिरमौर और किन्नौर जिले के युवा इस भर्ती में हिस्सा ले सकते हैं। भर्ती प्रक्रिया 12 अक्तूबर से शुरू होकर 21 अक्तूबर तक चलेगी। सेना भर्ती कार्यालय शिमला के निदेशक कर्नल शलव सनवाल ने बताया कि भारतीय थल सेना में अग्निपथ योजना के अंतर्गत अग्निवीरों की भर्ती रामपुर बुशहर में होगी।

 

उन्होंने बताया कि भर्ती रैली में अग्निवीर सिपाही सामान्य ड्यूटी, अग्निवीर लिपिक, स्टोर कीपर टेक्निकल, टेक्निकल और अग्निवीर ट्रेडमैन के पदों की भर्ती की जाएगी। इसकी सामान्य प्रवेश परीक्षा जनवरी 2023 में प्रस्तावित है। भारतीय सेना की इन भर्ती रैलियों में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को भारतीय सेना की विभागीय वेबसाइट ज्वाइन इंडियन आर्मी डॉट एनआईसी डॉट आईएन पर पंजीकरण करना अनिवार्य है। पंजीकरण की प्रक्रिया पहली अगस्त से 30 अगस्त 2022 तक जारी रहेगी।

 

उन्होंने सेना भर्ती में भाग लेने के सभी इच्छुक उम्मीदवारों से आग्रह किया कि वह अपना पंजीकरण कराने से पहले सेना की वेबसाइट पर भर्ती के लिए पात्रता और अन्य शर्तों का अवलोकन अवश्य कर लें। दलाल और धोखेबाज लोगों से दूर रहें और नशीले पदार्थों के सेवन से बचें। पंजीकरण विंडो 30 दिन के लिए खुली रहेगी। जो युवा पात्रता मापदंडों को पूरा करते हैं, वह पंजीकरण करवा सकते हैं।