क्रांतिकारी करतार सिंह सराभा के जीवन से प्रेरणा लें युवा- आचार्य राजेश शर्मा

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

मंडी। युवा करतार सिंह सराभा के जीवन से प्रेरणा लें।एक व्यक्ति महान व्यक्तित्व कैसे बन जाता है यह हमें करतार सिंह सराभा के जीवन से प्रेरणा मिलती है। यह शब्द आचार्य राजेश कुमार शर्मा अधिष्ठाता महाविद्यालय विकास परिषद सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी ने
इतिहास विभाग द्वारा आयोजित करतार सिंह सराभा जयंती कार्यक्रम में कहे। उन्होने कहा कि देश को आजाद कराने के लिए असंख्य नौजवानौ ने अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। उन्हीं में से करतार सिंह ने 19 वर्ष की अल्पायु में फांसी पर झूलकर शहादत प्राप्त की।

 

कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ जगदीप वर्मा संयोजक,वनस्पति विज्ञान विभाग ने की।कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में आचार्य दीपक पठानिया अधिष्ठाता शोध, जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय जम्मू उपस्थित रहे। कार्यक्रम के शुभारंभ में करतार सिंह सराभा के चित्र पर पुष्पांजलि की गई। डॉ रामपाल ने मंच परिचय करवाया व सभी का स्वागत किया। स्नातकोत्तर इतिहास द्वितीय सत्र के अंकित व गीता ने करतार सिंह सराभा के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला। डॉ राकेश कुमार शर्मा संयोजक इतिहास विभाग ने करतार सिंह सराभा के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे क्रांतिकारियों के प्रेरणास्रोत थे। शहीद भगत सिंह उन्हें अपना आदर्श मानते थे और उनका चित्र हमेशा अपने साथ रखते थे। उन्होने कहा कि उनका भारत माता के लिए किए गए समर्पण को कभी विस्मृत नहीं किया जा सकता। विशिष्ट अतिथि आचार्य दीपक पठानिया ने कहा कि उन्हें यह सौभाग्य प्राप्त हुआ है कि वे करतार सिंह के गांव में गए हैं और उस पावन भूमि को देखने का अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होने आह्वान किया कि हमें निस्वार्थ सेवा भाव से काम करते हुए देश के सही इतिहास को समाज के सम्मुख लाने की के लिए कार्य करना चाहिए।कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ जगदीप वर्मा ने इतिहास विभाग को शुभकामनाएं देते हुए आह्वान किया कि हमें स्वतंत्रता संग्राम के गुमनाम नायकों को समाज के सामने प्रस्तुत करने के लिए ऐसे कार्यक्रम निरंतर आयोजित करने चाहिए।

इस अवसर पर डॉ चेतन चौहान सहायक आचार्य रसायन विज्ञान, सहायक आचार्य इतिहास राजेश शर्मा, विकेश कुमार, कन्हैया लाल सैनी,दीपक ठाकुर व इतिहास सोसाइटी तथा एम ए इतिहास के रोहित मांडव,अजय,अंजना, रंजीता, विकास, हिमानी, हिमांशी,अनिता,भारती, ईशान व योगेश सहित समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे। मंच संचालन स्नातकोत्तर द्वितीय सत्र की छात्रा शिवानी ने किया।