आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। लोकसभा चुनाव में युवाओं की अहम भूमिका रहने वाली है। हिमाचल की चारों सीटें भाजपा की झोली में आएगी। यह चुनावी हुंकार शनिवार को शिमला ग्रामीण के कंडा में युवा मोर्चा परिचय सम्मेलन में मोर्चा अध्यक्ष तिलकराज ने भरी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस झूठ बोलकर सत्ता में आई और अब बेरोजगार युवाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है। झूठी गारंटियों के सहारे प्रदेश की महिलाओं और युवाओं के साथ जो वादाखिलाफ़ी की है, उसका खामियाजा आगामी लोकसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा। सम्मेलन की अध्यक्षता युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष सुमित ठाकुर ने की।
यह भी पढ़े:-प्रदेश सरकार ने सफेदा, पॉपलर व बांस की लकड़ी व कुठ को प्रदेश से बाहर ले जाने पर लगी रोक हटाई
प्रदेश अध्यक्ष तिलकराज ने कहा कि प्रदेश भर में आगामी दिनों में कांग्रेस की इन जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद की जाएगी। आज हर वर्ग के लोग सुक्खू सरकार से नाराज है। यहां तक कि आपदा राहत के लिए जो पैसा केंद्र सरकार दे रही है उसे भी राज्य सरकार अपना बता रही है।