हमीरपुर बड़सर में EVM स्ट्रांग रूम के बाहर कांग्रेस ने गाड़ा तंबू

कांग्रेस के उम्मीदवार और कार्यकर्ता जगह जगह EVM स्ट्रांग रूम के बाहर डेरा जमाए हुए हैं। इसी कड़ी में मंडी के धर्मपुर और बिलासपुर जिले के घुमारवीं के बाद अब हमीरपुर के बड़सर में भी कांग्रेस ने स्ट्रांग रूम के बाहर ईवीएम की सुरक्षा के लिए तंबू गाड़ दिया है। बड़सर कॉलेज में स्ट्रांग रूम के बाहर ईवीएम की निगरानी के लिए कांग्रेस से दो बार के विधायक इंद्रदत्त लखनपाल और कांग्रेस के पदाधिकारियों ने तंबू लगाया है। कांग्रेस को आशंका है कि भाजपा चुनाव में जीत के लिए कोई थी हथकंडा अपना सकती है। इसलिए स्ट्रांग रूम के बाहर तंबू लगाकर मतगणना तक ईवीएम की सुरक्षा का निर्णय लिया है। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार ईवीएम की निगरानी के लिए उपमंडल स्तर पर स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा तीन स्तरीय है। सुरक्षा के लिए हिमाचल पुलिस के अलावा सीआरपीएफ के जवान तैनात हैं। चुनाव आयोग की तरफ से प्रावधान है कि अगर कोई प्रत्याशी स्ट्रांग रूम के बाहर निगरानी करने के लिए तंबू लगाना चाहता है तो वहां 10 तंबू लगा सकता है। विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने कहा कि स्ट्रांग रूम के बाहर ब्लॉक कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता रात-दिन उपलब्ध रहेंगे।उधर, उपमंडल अधिकारी बड़सर एवं उपमंडल के निर्वाचन अधिकारी शशि पाल शर्मा ने कहा कि निर्वाचन आयोग की तरफ से यह प्रावधान किया गया है कि अगर कोई प्रत्याशी स्ट्रांग रूम के बाहर अपनी निगरानी करना चाहता है तो वह वहां टेंट या तंबू लगा सकता है। उन्हें लिखित में अवगत करवा दिया गया है। अलग-अलग पार्टियों से जो व्यक्ति निगरानी के लिए रहेंगे, उन्हें आईकार्ड भी दिए जा रहे हैं।

Ads