कोरोना अपटेड: नौ पुलिस वालों के साथ दस जिलों से 163 मामले, दूसरी बड़ी बढ़ोतरी दर्ज, 4156 हुए कुल संक्रमित

कोरोना संक्रमण का नया मामला
कोरोना संक्रमण के नए मामले

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

शिमला/बिलासपुर/चंबा/हमीरपुर/कांगड़ा/कुल्लू/मंडी/सिरमौर/सोलन/ऊना। प्रदेश में रविवार को कोरोला संक्रमण के मामलों ने पिछला सारा रिकार्ड तोड़ डाला है। आज प्रदेश के दस जिलो से 163 नए मामले दर्ज किए गए हैं। ये प्रदेश का दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले 13 अगस्त वीरवार को प्रदेश में सभी रिकाड4 तोड़ते हुए 180 नए माले दर्ज किए गए हैं। आज कांगड़ा में सर्वाधिक 39, सोलन में एक साथ 36, सिरमौर में 26, मंडी 13,  हमीरपुर सात, शिमला एक,  ऊना चार, कुल्लू 19 और बिलासपुर व चंबा में नौ-नौ नए संक्रमण के रविवार को आए हैं। वहीं आज सात जिलों से 88 लोग ठीक भी हुए हैं। इनमें चंबा से सर्वाधिक 45, हमीरपुर से 16, सिरमौर से 12, कांगड़ा से सात, बिलासपुर से चार और शिमला व ऊना से दो-दो मरीज आज ठीक हुए हैं।

 

दो दिन में प्रदेश में 281 लोग महामारी की चपेट में आए हैं। चंबा जिले में सात नए मामले आए हैं। नए मामले जिले के चूड़ी, किहार,चोंतड़ा और सुराडा ब्लॉक से आए हैं। इनमें से तीन पहले से पाॅजिटिव आए लोगों के संपर्क में आए थे।  इसके साथ ही जिले में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 157 पहुंच गई है और 126 मरीज ठीक हो गए हैं। सिरमौर जिले के पांवटा साहिब व गिरिपार क्षेत्रों में एक साथ 26 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं।

वहीं, खाद्य एवं आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर के पुत्र (22 ) समेत तीन लोगों की फॉलोअप रिपोर्ट निगेटिव आई है। हालांकि, उपाध्यक्ष समेत उनकी पत्नी व बेटी की कोरोना रिपोर्ट अभी भी पॉजिटिव आई है। बीएमओ राजपुर डॉ. अजय देओल ने इसकी पुष्टि की है। मंडी जिले में भी 13 नए मामले आए हैं। कुल्लू जिले में भी एक साथ 19 नए मामले आए हैं। इससे हड़कंप मच गया है। सभी संक्रमित कृषि-बागवानी से संबंधित कार्यों के लिए कुल्लू पहुंचे श्रमिक हैं। इन्हें क्वारंटीन किया गया था।

कांगड़ा जिले में पांच नए केस हैं। नूरपुर के पंजाहड़ा गांव में एक साथ कोरोना के 34 मामले आने से हड़कंप मच गया है।  सोलन जिले में भी 36 नए मामले आए हैं। इनमें अधिकतर संक्रमित बीबीएन क्षेत्र से हैं और नौ पुलिस कर्मी भी पॉजिटिव पाए गए हैं। बिलासपुर में भी घुमारवीं और झंडूता से नौ नए मामले आए हैं। हमीरपुर जिले से सात और ऊना से चार नए मामले आए हैं। प्रदेश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 4156 पहुंच गया है। 1377 सक्रिय मामले हैं। 2720 मरीज ठीक हो गए हैं। रविवार को 88 और मरीज ठीक हो गए हैं। कोरोना से 17 की मौत हो चुकी है। 40 मरीज राज्य के बाहर चले गए हैं।