शिमला: हिमाचल प्रदेश के चंबा और मंडी से कोरोना संक्रमण के कारण दो मौत होने की सूचना सामने आई है. साथ ही प्रदेश में रविवार को 54 नए पॉजिटिव केस मिले है, जबकि 146 कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके है.
राज्य में अभी तक 2,04,391 मामले पुष्ट हुए है, जिनमें 1007 मामले सक्रिय हैं. 1,99,873 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 3491 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है.
यह भी पढ़े: कोरोना वैक्सीनेशन अभियान फिर से शुरू, रोजाना 75000 लोगों का वैक्सीनेट करने का लक्ष्य
अभी तक 26,68,822 व्यक्तियों का COVID-19 टेस्ट किया जा चुका है, जिनमें 24,64,421 व्यक्तियों का टेस्ट नकारात्मक रहा है. राज्य में शनिवार से अब तक 5,853 नमूनों की जांच की जा चुकी है. इनमें चंबा जिले से 27, कांगड़ा जिले से 8, कुल्लू जिले से एक, मंडी जिले से 7, शिमला जिले से 8, सिरमौर जिले से एक और सोलन जिले से दो पॉजिटिव रिपोर्ट सामने आई है. कोरोना से ठीक होने वाली सूची में चंबा के 46 और हमीरपुर के 8 लोग शामिल है.
यह भी पढ़े: राज्य में कोरोना के नए रूप के खिलाफ कोविशील्ड 94 प्रतिशत प्रभावी
आज से प्रदेश भर में कोरोना वैक्सीनेशन फिर से सुचारू की जा रही है, जिसके अंतर्गत 700 स्वास्थ्य केंद्र स्थापित किए गए हैं. इनमें 2500 स्वास्थ्य कर्मियों को तैनात किया गया हैं. स्वास्थ्य विभाग ने प्रतिदिन 7500 वैक्सीन लगाने का लक्ष्य भी तय किया है.