कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के सुधेड़ पंचायत के चचरोट गांव में मंगलवार से लापता 7 वर्षीय बच्चे का शव उसके घर से 100 मीटर दूर नाले में मिला. स्थानीय पुलिस और तलाशी दल ने नाले से शव बरामद किया.
स्थानीय लोगों के अनुसार अभिनक्ष नाम का लड़का मंगलवार शाम से घर से लापता था. जिस दिन वह लापता हुआ था उसी दिन उसके माता-पिता ने स्थानीय थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इस बीच स्थानीय युवकों ने बिना देर किए अलग-अलग टीम बनाकर लड़के की तलाश शुरू कर दी. हालांकि, वे उसे नहीं ढूंढ पाए.
दूसरे दिन घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी बलदेव दत्त शर्मा और एसएचओ राजेश कुमार सर्च ऑपरेशन में शामिल हो गए और ड्रोन कैमरे व खोजी कुत्तों के जरिए लड़के की तलाश शुरू की. तलाशी अभियान चार और पांच अगस्त की दरम्यानी रात तक चला.
पुलिसकर्मियों और स्थानीय युवकों द्वारा कड़ी तलाशी अभियान के बाद जब गांव में कहीं कोई लड़का नहीं मिला, तो कुछ ग्रामीणों ने कदम रखा और खुद ही तलाश शुरू कर दी.
शुक्रवार को उनके घर से महज सौ मीटर की दूरी पर कुछ ग्रामीणों को अभिनाक्ष का शव नाले में कीचड़ और कचरे में फंसा मिला.
शव मिलने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने लड़के को खुले नाले से बाहर निकाला. पोस्टमॉर्टम के बाद बच्चे का शव उसके माता-पिता को सौंप दिया गया.
एसएचओ राजेश कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि बच्चा मानसिक रूप से ठीक नहीं था और बोल भी नहीं सकता था. उन्होंने आगे कहा कि जांच अभी जारी है.