सिरमौर: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में बस चालक की समझदारी से एक बड़ा हादसा होने से टल गया. बता दें कि पांवटा शिलाई नेशनल हाईव 707 पर एक बस करीब 300 मीटर गहरी खाई में गिरने से बाल-बाल बची, मौके पर बस में करीब 30 यात्री सवार थे, जिनकी जान चालक के सूझबूझ से बच गई.
मामला शुक्रवार के करीब 4:00 बजे का है जहां पोंटा साहिब गद्दार रोड पर एक निजी बस सिलाई की तरफ जा रही थी उसी दौरान कफोटा से करीब 10 किलोमीटर दूर बस का स्टारिंग टूट गया, जिससे बस सड़क के नीचे उतर गई और सड़क किनारे लगे पैराफिट को तोड़ उसके सहारे वहीं हवा में लटक गई. उस दौरान बस का आधा हिस्सा सड़क से बाहर 300 मीटर गहरी खाई की ओर लटका गया. चालक ने उसी दौरान तुरंत हरकत में आते हुए ब्रेक पर खड़ा हो बस को एक टायर पर टिका दिया. चालक तबतक ब्रेक पर खड़ा रहा जब तक सारे यात्री बस से बाहर नहीं निकल गए. इसके बाद यात्रियों ने ब्रेक पर पत्थर रखकर चालक को बस से सुरक्षित बाहर निकाला. यात्रियों का कहना है कि यदि चालक ने उस दौरान सूझबूझ नहीं दिखाई होती तो आज एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी.