आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के सौजन्य से सांस्कृतिक दलों द्वारा ज़िला सोलन के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में गीत संगीत और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया जा रहा है।शिव शक्ति कला मंच के कलाकारों ने आज अर्की विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत पलोग और रोहंाज जलाना में सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक किया।
कलाकारों द्वारा लोगों को अवगत करवाया गया कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए डॉ. यशवंत सिंह परमार विद्यार्थी ऋण योजना आरम्भ की गई है। योजना के तहत पात्र हिमाचली विद्यार्थियों को व्यावसायिक व तकनीकी शिक्षा जैसे इंजीनियरिंग, चिकित्सा, प्रबंधन, पैरा-मेडिकल फार्मेसी, नर्सिंग, विधि आदि में डिप्लोमा व डिग्री कोर्स तथा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों, बहुतकनीकी संस्थानों से तकनीकी कोर्स तथा मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थानों और विश्वविद्यालयों में पी.एच.डी करने के लिए एक प्रतिशत ब्याज़ की दर से ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है।
यह भी पढ़े:-हरित ऊर्जा पहल: पर्यावरण संरक्षण व राजकोष को संबल
इसी तरह हिम सांस्कृतिक कला मंच के कलाकारों ने आज दून विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचयात चण्डी में लोगों को गीत संगीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से अवगत करवाया कि पशुपालकों को दूध के उचित दाम दिलवाने के उद्देश्य से सरकार द्वारा 500 करोड़ रुपए की हिम गंगा योजना आरम्भ की जाएगी। योजना के माध्यम से दूध एकत्र कर कलस्टर स्तर पर चिंलिंग प्वाइंट तक पहंुचाया जाएगा ताकि दुग्ध उत्पादकों को दूध का उचित मूल्य प्राप्त हो सके।
कलाकारों ने ग्रामीणों से सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाने का आग्रह किया।