आशीष बुटेल ने प्राकृतिक खेती करने वाले किसानों के कार्य को सराहा।

Ashish Butail appreciated the work of farmers doing natural farming.

0
4

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

सुंदर नगर‌।कृषि विभाग हिमाचल प्रदेश जिला मंडी कृषि प्रद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण आतमा मंडी जिला मंडी विकास खंड सुंदरनगर द्वारा राज्य स्तरीय नलवाड़ मेला एवं सुकेत देवता मेले के आयोजन में प्राकृतिक खेती करने वाले किसानों द्वारा प्राकृतिक खेती द्वारा तैयार सब्जियों की प्रदर्शनी लगाई गई।

 

मुख्य संसदीय सचिव आशीष पटेल ने सात दिवसीय नलवाड़ मेला के शुभारंभ के बाद विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया जिसमें प्राकृतिक खेती द्वारा तैयार सब्जियों की प्रदर्शनी के लिए उन्होंने प्राकृतिक खेती करने वाले किसानों के कार्यों की सराहना की। साथ ही इस तरह की प्रदर्शनियों व विभिन्न प्रचार कार्यक्रमों के माध्यम से प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने की बात भी कही।