आदर्श हिमाचल ब्यूरो
Ads
हमीरपुर: गृहरक्षा की दसवीं वाहिनी हमीरपुर के अधीन दमकल केंद्र हमीरपुर, दमकल चौकी सुजानपुर और बिझड़ी के नकारा घोषित वस्तुओं की नीलामी 22 सितंबर को दोपहर ढाई बजे अग्रिशमन केंद्र हमीरपुर के प्रांगण में होगी।
गृहरक्षा की दसवीं वाहिनी हमीरपुर के आदेशक सुशील कौंडल ने बताया कि नीलामी में भाग लेने के इच्छुक बोलीदाता को 3000 रुपये की धरोहर राशि जमा करवानी होगी। सफल बोलीदाता को सामान की पूरी राशि मौके पर ही अदा करनी होगी तथा उसे उसी दिन सायं पांच बजे तक सारा सामान उठाना होगा। नीलामी के संबंध में अधिक जानकारी के लिए गृहरक्षा के आदेशक कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।