कांवड़ मेला सकुशल संपन्न होने पर भाकियू किसान उत्थान ने किया पुलिस कर्मियों को सम्मानित 

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

 

हरिद्वार: कांवड़ मेला सकुशल संपन्न होने पर भारतीय किसान यूनियन किसान उत्थान के पदाधिकारियों ने पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया। थाना कनखल प्रभारी इंस्पेक्टर मुकेश सिंह चौहान, जगजीतपुर पुलिस चौकी इंचार्ज खेमेंद्र गंगवार सहित पूरी पुलिस टीम को सम्मनित करते हुए भारतीय किसान यूनियन किसान उत्थान के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष इरशाद अली ने कहा कि दो वर्ष बाद संपन्न हुए कांवड़ मेले में उमड़ी करोड़ों शिवभक्तों को सुरक्षा, यातायात, पार्किंग आदि की सुविधाओं के साथ उनकी सुरक्षित वापसी पुलिस के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण कार्य था।

 

पुलिस ने इस चुनौती का सफलता पूर्वक सामना करते हुए जिस प्रकार कांवड़ मेला सकुशल संपन्न कराया वह अपने आप में सराहनीय है। राष्ट्रीय सलाहकार एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष आरिफ राजपूत तथा प्रदेश अध्यक्ष अश्विनी पाल ने कहा कि कांवड़ मेले का आयोजन कुंभ मेले की तर्ज पर किया जाना चाहिए। कांवड़ मेले में दस दिनों में जिस प्रकार करोड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। ऐसे में सीमित संसाधनों के लिए बल पर स्थानीय पुलिस जिस प्रकार कांवड़ मेले को सकुशल संपन्न कराती है।

 

उससे पुलिस की कार्यशैली का पता चलता है। इस दौरान अग्रज मिश्रा, विजेंद्र चौहान, शुभम पाल, शिवम चौधरी, विनोद कश्यप, सचिन कुमार, राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी, अंकित कश्यप, शुभम चौहान, अतुल चौधरी, मुकेश कुमार, शहीद हसन आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।