बड़ी खबर: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश में सभी शिक्षण संस्थान 4 अप्रैल तक बंद

 

Ads

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। कोरोना के बढ़ते मामलोँ को देखते हुए प्रदेश सरकार ने 04 अप्रै ल तक सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। ये फैसला चल परीक्षाओं पर लागू नही होगा। ये फैसला मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक में लिया गया है।

ये भी पढ़ें: https://www.aadarshhimachal.com/guru-will-enter-aquarius-change-power-somewhere-and-will-make-people-angry-pt-shashi-pal-dogra/

प्रदेश में अब सभी विश्वविद्यालय, स्कूल, कालेज व तकनीकी शिक्षण संस्थान 04 अप्रैल बंद रहेंगे। हालांकि सरकार ने कहा है कि जिन स्कूलों में होस्टल सुविधा है, उन्हें होस्टल बंद करने की आवश्यकता नही है लेकिन उन्हें समय समय पर जारी की जा रही एसओपी के निर्देशों का पालन करना होगा। स्कूल स्टाफ व टीचर्स पहले की तरह स्कूल आ सकते हैं।

जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में सकरी स्तर पर कोई भी सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नही किये जाएंगे। इसके अलावा मंदिर में भी लंगर आयोजित करने पर रोक रहेगी।