आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ हिमाचल प्रदेश की बैठक प्रदेश संयोजक करनेल राणा की अध्यक्षता में शुक्रवार को संपन्न हुई। वर्चुअल हुई इस बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि मंडल स्तर पर 11-11 सदस्यों की नियुक्ति कर भाजपा संगठन व सरकार के कल्याणकारी योजनाओं का बूथ स्तर पर व्यापक प्रसार -प्रचार किया जाए, ताकि पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ मिल सके। जिसमे विशेष भूमिका कलाकारों की रहेगी।
इसके अलावा यह निर्णय भी लिया गया कि सूचना एवं जन सम्पर्क को सचिव व निदेशक से भी चर्चा की जाएगी और संस्कृति एवं संरक्षण के लिए कलाकारों के सहयोग से अनेकों कार्यक्रम चलाये जाएंगे ताकि उनके आजीविका का साधन भी बन सके। सभी जिला संयोजकों व प्रदेश संयोजक करनेल राणा ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर व प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, संगठन महामंत्री पवन राणा जी व भाजपा के वरिष्ठ व सम्मानीय पद अधिकारीयों का धन्यवाद किया।
जिला संस्कृति प्रकोष्ठ सांगठनात्मक जिला सुन्दरनगर के संयोजक नरेश भारद्वाज ने बताया कि यह बैठक वर्चुअल के माध्यम से की गई। उन्होंने बताया कि जल्द ही एक अनौपचारिक बैठक मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के साथ की जाएगी जिसमें प्रदेश अध्यक्ष व संयोजक व सदस्य भाग लेंगे। जिसकी सूचना मिलने पर सभी सार्वजनिक की जाएगी।