Home Blog Page 3

उपायुक्त अपूर्व देवगन की अध्यक्षता में मंडी में जिला खेल परिषद की बैठक

0

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

मंडी। खेल परिषद की बैठक उपायुक्त एवं अध्यक्ष अपूर्व देवगन की अध्यक्षता में उपायुक्त कार्यालय के वीसी रूम में आयोजित की गई। इस बैठक में खेल अधोसंरचना के विकास, खिलाड़ियों के कल्याण और परिषद की आय-व्यय योजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई। उपायुक्त ने कहा कि मंडी के युवा खेलों के क्षेत्र में कई कीर्तिमान स्थापित कर चुके हैं और खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाना जिला खेल परिषद की प्राथमिकता है। उन्होंने पड्डल मैदान में कोचिंग मैकेनिज्म को और मजबूत बनाने, बैडमिंटन हॉल की छत पर 7 किलोवॉट का सोलर प्लांट लगाने और पड्डल मैदान की सोलर लाइट्स की मरम्मत के निर्देश दिए। रात्रि में खेल की सुविधा के लिए हाई मास्ट लाइट लगाने की संभावनाओं और खिलाड़ियों के लिए सिंथेटिक ट्रैक बिछाने के विकल्पों पर भी विचार किया गया।

इस दौरान बैठक में पैविलियन में स्टैंड निर्माण की योजना बनाई गई, जिसमें निजी संस्थानों का सहयोग भी लिया जाएगा। इस प्रशिक्षण एकेडमी के लिए पड्डल मैदान का प्रयोग खेल परिषद से अनुमति लेने पर ही संभव होगा और शुल्क व नियमों का पालन अनिवार्य होगा। इसके अलावा, परिषद द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को इस वित्त वर्ष में भी जारी रखने का निर्णय लिया गया। इस बैठक में वर्ष 2024-25 का आय-व्यय अनुमोदित किया गया और वर्ष 2025-26 के अनुमानित आय-व्यय पर चर्चा की गई और बैठक का संचालन जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी कविता ठाकुर ने किया। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त गुरसिमर सिंह, एस.डी.एम. सदर मंडी रूपिंदर कौर, डी.एस.पी. दिनेश कुमार, परिषद सदस्य सुखदेव ठाकुर, अनिल सेन, हेमंत राज वैद्य, जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय कुमार यादव, जुडो संघ मंडी के महासचिव जोगिंदर सिंह आजाद सहित अन्य सरकारी और गैर-सरकारी सदस्य उपस्थित रहे है।

उपायुक्त जतिन लाल ने पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता

0

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

ऊना। उपायुक्त जतिन लाल ने प्रधानमंत्री केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना की प्रगति और लाभार्थी बच्चों की स्थिति की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता की, यह बैठक जिला बाल संरक्षण कार्यालय के सौजन्य से आयोजित की गई। इस बैठक में उपायुक्त ने लाभार्थी बच्चों से सीधे संवाद किया और उनकी आवश्यकताओं एवं समस्याओं के बारे में जानकारी ली, उन्होंने कहा कि बच्चों का सुरक्षित, शिक्षित और आत्मनिर्भर भविष्य सुनिश्चित करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों की मुस्कान ही प्रशासन की वास्तविक सफलता है और उनके समग्र विकास के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

इस दौरान उपायुक्त ने बताया कि यह योजना उन बच्चों के लिए शुरू की गई है, जिनके माता पिता कोविड-19 महामारी के दौरान मृत्यु हो गए। इस योजना के तहत प्राथमिक से बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को प्रति वर्ष 20,000 रुपये की छात्रवृत्ति तथा अनाथ बच्चों को प्रति माह 4,000 रुपये पॉकेट मनी सीधे उनके बैंक खातों में दी जाती है। ऊना के चार बच्चों को इस योजना के अंतर्गत पंजीकृत किया गया था, जिनमें से तीन बच्चों को अब मुख्यमंत्री सुख-आश्रय योजना में स्थानांतरित किया गया है, जिससे उन्हें और व्यापक संरक्षण एवं सहयोग मिलेगा। इस बैठक में जिला बाल संरक्षण अधिकारी कमलदीप सिंह सहित विभाग के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

मेहतपुर औद्योगिक क्षेत्र में स्मार्ट विनिर्माण पर जागरूकता कार्यशाला आयोजित

0

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

ऊना। उद्योग विभाग ऊना द्वारा केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय तथा विश्व बैंक के सहयोग से आर.ए.एम.पी. (रेज़िलिएंस एंड एक्सेलेरेशन ऑफ एमएसएमई परफॉर्मेंस) इस कार्यक्रम के अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र मेहतपुर में “स्मार्ट विनिर्माण विषय पर जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में उद्योग विभाग के संयुक्त निदेशक अंशुल धीमान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर मेहतपुर औद्योगिक संघ के अध्यक्ष सी.एस. कपूर, महासचिव विजय लव, स्थानीय पार्षद बलराम चंदेल तथा सहायक अधिकारी दीपक वर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

इस दौरान कार्यशाला में केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड नई दिल्ली के विशेषज्ञों तथा आर.ए.एम.पी. से संबद्ध तकनीकी दल ने भाग लिया। संयुक्त निदेशक अंशुल धीमान ने संबोधित करते हुए कहा कि सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम देश की आर्थिक रीढ़ हैं। प्रतिस्पर्धा एवं उत्पादन क्षमता में वृद्धि के लिए आधुनिक विनिर्माण तकनीकों को अपनाना आज की आवश्यकता है। इसी तरह विशेषज्ञों ने उद्यमियों को बताया कि स्वचालन (Automation), इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) और कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) जैसी तकनीकों को अपनाने से औद्योगिक कार्यक्षमता बढ़ती है, उत्पादन लागत घटती है और उत्पाद की गुणवत्ता में सुधार होता है। इस कार्यशाला के दौरान उपस्थित उद्यमियों ने विशेषज्ञों से तकनीकी पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की और नई उत्पादन तकनीकों के व्यावहारिक उपयोग से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की गई।

डीसी जतिन लाल और डॉ. रेणु सहरावत ने अंब स्कूल में बच्चों संग बिताए आत्मीय पल

0

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

ऊना। उपायुक्त ऊना जतिन लाल एवं उनकी धर्मपत्नी, रेड क्रॉस सोसाइटी के अस्पताल कल्याण अनुभाग की अध्यक्ष डॉ. रेणु सहरावत ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय अंब का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों के साथ आत्मीय पल बिताए तथा उन्हें 272 जोड़ी जूते और जुराबें वितरित कीं, यह कार्यक्रम जिला रेड क्रॉस सोसाइटी तथा एस.आर.पी. केयर फॉर इंडिया फाउंडेशन, पोलियां पुरोहितां के सौजन्य से आयोजित किया गया। उपायुक्त ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास समाज में सहयोग और संवेदनशीलता की भावना को मजबूत करते हैं। उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं और उनके सर्वांगीण विकास के लिए समाज के सभी वर्गों को एकजुट होकर कार्य करना चाहिए।

इस दौरान डॉ. रेणु सहरावत ने बच्चों को जीवन में लक्ष्य निर्धारण और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी, उन्होंने एवं उपायुक्त ने बच्चों के साथ मिड डे मील भी साझा किया और विद्यालय के अध्यापकों द्वारा तैयार पौष्टिक भोजन की प्रशंसा की। एस.आर.पी. केयर फॉर इंडिया फाउंडेशन की निदेशक सुषमा शर्मा ने बताया कि इस अभियान के तहत शिक्षा खंड अंब के 16 प्राथमिक विद्यालयों के 1023 छात्रों को जूते वितरित किए जाएंगे। इस कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिनकी उपायुक्त ने सराहना की और इस अवसर पर फाउंडेशन के को-फाउंडर नरेंद्र शर्मा, सी.एच.टी. इन्द्र कौर, विद्यालय स्टाफ तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

राजकीय महाविद्यालय ऊना में 12 नवम्बर से शुरू होगा एचपीयू यूथ फेस्टिवल

0

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

ऊना। राजकीय महाविद्यालय ऊना में 12 नवम्बर से हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय युवा उत्सव का शुभारंभ होगा। इस तकनीकी शिक्षा, नगर एवं ग्राम नियोजन मंत्री राजेश धर्माणी कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर स्टेट राफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक सतपाल सिंह रायजादा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

इस दौरान युवा उत्सव का शुभारंभ बुधवार प्रातः 10 बजे महाविद्यालय परिसर में किया जाएगा। यह महोत्सव 12 से 15 नवम्बर तक आयोजित होगा, जिसमें विश्वविद्यालय के विभिन्न महाविद्यालयों से आए प्रतिभागी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। इस महोत्सव के दौरान शास्त्रीय नृत्य, लोक नृत्य, आधुनिक कोरियोग्राफी सहित विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवा पीढ़ी में कला, संस्कृति एवं रचनात्मकता को प्रोत्साहित करना है।

अंतर्राष्ट्रीय लवी मेला रामपुर बुशहर — 2025 में उद्यान विभाग की आकर्षक प्रदर्शनी केंद्र में रही चर्चा का विषय

0

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

शिमला । अंतर्राष्ट्रीय लवी मेला, रामपुर बुशहर का आयोजन इस वर्ष 11 से 14 नवम्बर 2025 तक भव्य रूप से किया जा रहा है। यह ऐतिहासिक मेला वर्षों से एक व्यापारिक एवं सांस्कृतिक उत्सव के रूप में मनाया जाता आ रहा है।

 

इस मेले में जहां तिब्बत और किन्नौर के व्यापारी अपने विशिष्ट उत्पादों, ड्राई फ्रूट्स, देवी-देवताओं के वाद्य यंत्रों और पारंपरिक वस्तुओं का व्यापार करते हैं, वहीं हिमाचल प्रदेश के विभिन्न विभाग अपनी-अपनी गतिविधियों की सूचनात्मक एवं आकर्षक प्रदर्शनी लगाते हैं।

 

मेले की परंपरा के अनुसार, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनी को 14 नवम्बर को मुख्य अतिथि के करकमलों द्वारा लाखों दर्शकों की उपस्थिति में पुरस्कृत किया जाता है, जिससे प्रत्येक विभाग अपनी प्रदर्शनी को उत्कृष्ट रूप में प्रस्तुत करने का प्रयास करता है।

 

इस वर्ष उपनिदेशक उद्यान विभाग, जिला शिमला, डॉ. सुदर्शना नेगी के मार्गदर्शन में तथा विषय विशेषज्ञ (उद्यान) रामपुर, डॉ. संजय कुमार चौहान एवं उनकी टीम के नेतृत्व में उद्यान विभाग, रामपुर द्वारा विभागीय योजनाओं, फलों की विभिन्न प्रजातियों तथा आधुनिक बागवानी तकनीकों की सुव्यवस्थित एवं आकर्षक प्रदर्शनी लगाई गई है।

 

इस प्रदर्शनी की विशेषता यह है कि यह हिमाचल प्रदेश का पहला विभाग है जहाँ योजनाओं की जानकारी एवं लाभ डिजिटल माध्यम से घर बैठे प्राप्त किए जा सकते हैं। इसके लिए e-Udyan पोर्टल को प्रदर्शनी में प्रमुखता से प्रदर्शित किया गया है। साथ ही, विशेष रूप से विकसित QR स्कैनर सिस्टम लगाया गया है, जिसके माध्यम से बागवान मोबाइल स्कैन कर सीधे योजनाओं, प्रशिक्षणों, एवं विभागीय सेवाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

 

उद्यान विभाग रामपुर ने इस बार “सीखो और साझा करो” (Scan & Share Experience) की अनूठी पहल शुरू की है, जिसमें आगंतुक अपने सीख और अनुभव सीधे स्कैनर के माध्यम से साझा कर सकते हैं।
डॉ. सुदर्शना नेगी, उपनिदेशक उद्यान विभाग, जिला शिमला ने कहा कि —

> “मोबाइल की दुनिया में उद्यान विभाग, जिला शिमला तकनीकी रूप से अग्रणी बनकर किसानों और बागवानों तक योजनाओं की जानकारी सरल, सुलभ और पारदर्शी तरीके से पहुँचा रहा है। रामपुर मेला में लगाई गई यह प्रदर्शनी इसका उत्कृष्ट उदाहरण है।”

उन्होंने आगे कहा कि इस प्रकार के प्रयास विभाग और जनता के बीच संवाद को सशक्त बनाते हैं तथा किसानों को योजनाओं से जोड़ने में बड़ी भूमिका निभाते हैं।

 

उन्नत भारत अभियान” के अंतर्गत शारीरिक शिक्षा को दिया गया बढ़ावा

0

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

हमीरपुर। गौतम कॉलेज ऑफ फार्मेसी, हमीरपुर (हि.प्र.) में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस 2025 बड़े उत्साह एवं गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर “उन्नत भारत अभियान” के अंतर्गत शारीरिक शिक्षा और खेलों को बढ़ावा देने पर विशेष बल दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रो. (डॉ.) संजय कुमार, निदेशक-सह-प्राचार्य, गौतम कॉलेज ऑफ फार्मेसी, हमीरपुर रहे। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन और पुष्प अर्पण के साथ हुई। छात्र-छात्राओं ने मौलाना अबुल कलाम आज़ाद की शिक्षा दर्शन पर आधारित कविताएँ, भाषण और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ देकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। अपने प्रेरणादायी संबोधन में प्रो. (डॉ.) संजय कुमार ने राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मौलाना अबुल कलाम आज़ाद ने भारत में आधुनिक, वैज्ञानिक और तकनीकी शिक्षा की नींव रखी थी।

 

उन्होंने बताया कि फार्मेसी और विज्ञान शिक्षा के क्षेत्र में नेतृत्व के माध्यम से हम आज भी उनके आदर्शों—नवाचार, समावेशिता और उत्कृष्टता—को आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि “अनुसंधान, पाठ्यक्रम नवाचार और अकादमिक प्रबंधन के माध्यम से शिक्षा को सामाजिक प्रगति से जोड़ना ही मौलाना आज़ाद के सपनों को साकार करने का मार्ग है।” इस अवसर पर एम.डी. समूह के प्रबंध निदेशक  जगदीश गौतम ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्हें खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया तथा स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को जीवन में अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेल भी विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक हैं।

 

 

कार्यक्रम में सेक्रेटरी डॉ. रजनीश गौतम, अकादमिक इंचार्ज  दर्श गौतम, सभी संकाय सदस्य तथा विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। अंत में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस की भावना को दोहराते हुए यह संकल्प लिया गया कि शिक्षा, खेल और समाज सेवा के माध्यम से राष्ट्र निर्माण की दिशा में प्रयास निरंतर जारी रहेंगे।

डाक बंगला, मूलकोटी और कनोला में विभिन्न परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन व शिलान्यास

0

 

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

शिमला । ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह 13 नवंबर 2025 को कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने दी।

उन्होंने बताया कि अनिरुद्ध सिंह 13 नवंबर को प्रातः 11.20 पर ग्राम पंचायत कुफरी के डाक बंगला हिमरी से चौकी सड़क का शिलान्यास करेंगे तथा जन सभा को सम्बोधित करेंगे। इसके पश्चात् महिला मंडल भवन कुफरी का उद्घाटन करेंगे।

 

ग्रामीण विकास मंत्री दोपहर 12.30 पर मूलकोटी में कंडा से मूलकोटी वाया मझारी सड़क का शिलान्यास करेंगे, तत्पश्चात जनसभा करेंगे। इसके उपरांत वह घोरना से कंडा सड़क का शिलान्यास करेंगे।

 

इसके पश्चात पंचायती राज मंत्री दोपहर 2 बजे कनोला में शुएला से मतेन सड़क का शिलान्यास करेंगे, उसके बाद जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके उपरांत वह फरीदकोट से घड़शी सड़क तथा शुहावल से द्रबला सड़क का शिलान्यास करेंगे। इसके पश्चात क्रेगनेनो शराई से सधोड़ा सड़क की आधारशिला रखेंगे।

मुख्यमंत्री ने अपनी भड़ास निकालने का मंच बनाया आपदा राहत कार्यक्रम : जयराम ठाकुर

0

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

मण्डी । पूर्व मुख्यमंत्री नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर ने कहा कि आपदा राहत के वितरण का कार्यक्रम मुख्यमंत्री ने अपनी भड़ास निकालने का कार्यक्रम बना दिया। ऐसे मौकों पर सरकार को संवेदनशीलता दिखानी होती है। लेकिन भाषायी स्तर पर हर मर्यादा तोड़ी गई। पूरे कार्यक्रम का राजनीतिकरण हो सके इसीलिए सरकार ने जानबूझकर विपक्ष के विधायकों को इस मौके पर नहीं बुलाया। मुख्यमंत्री कहते हैं कि विधायकों को बुलाया गया था तो वह कार्ड दिखाएं। इसके बाद सरकार के बेलगाम मंत्री जिस तरीके से यहां पर आकर बोले वह भी उनकी संवेदनहीनता और मानसिक स्थिति और मुख्यमंत्री की बेबसी का परिचय देता है।

 

 

जयराम ठाकुर ने कहा कि 2023 से अब तक केंद्र सरकार द्वारा लगभग 5500 करोड रुपए और 1.11 लाख प्रधानमंत्री आवास हिमाचल प्रदेश को दिए गए हैं। इसके अलावा प्रदेश में संचालित हर योजना में केंद्र की बहुत भागीदारी होती ही है। लेकिन सरकार अब तक 5500 करोड़ का दसवां हिस्सा भी आपदा प्रभावितों पर खर्च नहीं कर पाई है। जिस कार्यक्रम का इतना शोर डाला जा रहा है उसमें मात्र 81 करोड़ रुपए आपदा प्रभावितों कोमिले हैं। उसमें भी सरकार द्वारा 4 महीने का समय लगाया गया है। 2023 में टूटी सड़कें आज तक वैसे की वैसी पड़ी हुई है। केंद्र द्वारा दिए गए पैसे मुख्यमंत्री लोगों तक पहुंचाएंगे तो बहुत मेहरबानी होगी।

 

जय राम ठाकुर ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री अपने सभी नेताओं का टूर प्लान निकाल लें। उनके किसी भी नेता से कम मैं आपदा प्रभावितों से मिलने नहीं गया हूं। उनके नेता बेलगाम हो गए हैं। उनके मंत्री और विधायक उन्हें आंखें तरेरते रहते हैं। उनके आगे मुख्यमंत्री असहाय हैं। प्रदेश के कोने-कोने में आपदा आई। बिलासपुर में एक सड़क धंसने से ही 16 लोगों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री ने तो वहां जाना भी जरूरी नहीं समझा। ऐसे में उनके मंत्री और उनके द्वारा ऐसा शर्मा बयान देना उनकी संवेदनहीनता और समझ को प्रदर्शित करता है। जब प्रदेश में विधानसभा सत्र के दौरान आपदा पर चर्चा हो रही थी तो मुख्यमंत्री बिहार में बिना चुनाव ही चुनावी यात्रा कर रहे थे।

 

 

जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री बार-बार कहते हैं कि हमने 1000 करोड़ की बिल्डिंगें बनाई हैं। हमने बनाई तो क्या गलत किया। जिस तरीके से आपने हमारे खोले गए हजारों संस्थान बंद कर दिएहैं। अगर आप चाहे तो उसी तरह से सारी बिल्डिंग्स को बुलडोजर लगा कर गिरा दीजिए। क्योंकि उसके अलावा आप कुछ कर नहीं सकते। ऐसी नकारात्मक सोच के साथ काम करने वाला मुख्यमंत्री आज तक प्रदेश को नहीं मिला। जो प्रदेश को आगे बढ़ाने के बजाय पीछे ले जाने में खुशी पाता हो। मुख्यमंत्री का रवैया कितना अमानवीय है कि उनकी पार्टी के छह विधायक और तीन विधायक जो उन्हें समर्थन दे रहे थे उनके रवैए से उन्होंने पार्टी छोड़ना ही उचित समझा।

यह देश के इतिहास में पहली बार हो रहा होगा कि पूरे दिन प्रदेश हितों की बात करने वाले हाइड्रो प्रोजेक्ट को गवर्नमेंट टू गवर्नमेंट कांट्रैक्ट के तहत प्रसिद्ध पीएसयू से काम छीन कर कांग्रेस शासित कर्नाटक और तेलंगाना, आंध्रा प्रदेश के ठेकेदारों को बुला बुलाकर काम दिया जा रहा है। यह कैसा प्रदेशहित है? ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि केंद्र सरकार की सरकारी उपक्रम वह नहीं दे पाएंगे जो निजी ठेकेदार दे रहे हैं। इन्हें प्रदेश हित से कोई मतलब नहीं है इन्हें अपने नेताओं की जेबें गर्म करनी हैं। धारा 118 को लेकर घूम- घूम कर ठेकेदारी करने वाले लोग कौन हैं? जिनको सरकार का संरक्षण है और जो खुले आम 118 में छूट दिलाने के नाम पर उगाही कर रहे हैं? भ्रष्टाचार की सारी सीमाएं लांघ दी गई हैं। पूरे प्रदेश को बेचने के लिए मित्र मंडली जी जान से लगी हुई है।

 

शराब नीति को लेकर खूब शोर मचाया गया लेकिन आज हालात सबके सामने है। हाल ही में सरकार द्वारा शराब पॉलिसी में कोटे को लेकर परिवर्तन किया गया है जो कि नियमतः नहीं किया जा सकता। सरकार के इस नियम से शराब की एक पेटी पर लगभग 1250 रुपए का नुकसान होगा। इससे प्रदेश को सैकड़ो करोड़ रुपए का राजस्व का नुकसान होगा। यह सब उसी तर्ज पर हो रहा है जैसे दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार में अरविंद केजरीवाल ने किया था और वह जेल तक हो आए थे। सरकार का या कम आने वाले समय में सरकार पर बहुत भारी पड़ेगा।

 

 

अम्ब में शराब की फैक्ट्री में दो साल से शराब बन रही थी। लोगों के दबाव पर वहां पर रेड हुई तो मुख्यमंत्री कार्यालय के ही लोग अड़ गए। रात भर फोन पर फोन करके कार्रवाई न करने का दबाव बनाया गया। आखिर यह सब किसके इशारे पर हो रहा था?

 

 

तीन साल के कार्यकाल में मुख्यमंत्री ने कर और कर्ज के मॉडल पर ही सरकार चलाई है। मात्र 3 साल में सरकार के कर्ज का आंकड़ा 40000 करोड़ को छूने जा रहा है। सुविधाओं को महंगा करना, नए-नए कर खोज कर लाना और जनता पर लादना ही उनका प्रमुख शगल है। इसके अलावा लज्जा रहित होकर बेशर्मी के साथ दिन-रात झूठ बोलना उनका काम है। प्रदेश में होंगे प्रदेश में झूठ बोलेंगे, विदेश में होंगे विदेश में झूठ बोलेंगे। लोग इलाज के लिए अपने मंगल सूत्र बेच रहे हैं। बच्चे तिरपाल के नीचे पढ़ रहे हैं। डेढ़ हजार से ज्यादा स्कूल बंद कर दिए गए हैं। ठेकेदार टेंडर लेने से भाग रहे हैं। भुगतान के लिए सड़कों पर हैं। भुगतान के लिए पहले पैसा जमा करना पड़ रहा है और कहां जमा करना पड़ रहा है ठेकेदारों को बताया जा रहा है।

आपदा में सरकार पर नहीं लोगों ने हम पर भरोसा किया, सरकार को लज्जा से डूब मरना चाहिए

जयराम ठाकुर ने कहा कि कुछ लोग आपदा प्रभावितों में लोगों द्वारा दी गई मदद का हिसाब मांग रहे हैं। उन्हें तो लज्जा से डूब मरना चाहिए कि ऐसी स्थिति में लोगों पर सरकार की वजह हम पर भरोसा किया। जो सरकार लोगों को ढाई हजार की फौरी राहत भी नहीं दे पाई वह किस मुंह से बात कर रही है। उन्होंने कहा कि जितने लोगों ने भी राहत सामग्री पहुंचाई ज्यादातर लोगों ने अपने सामने उसे बांटी। जिन्होंने नगद राशि दी उन्हें हमने बाकायदा पत्र लिख लिख कर बताया कि उनके द्वारा दिया गया चेक किस व्यक्ति को कब दिया गया और उनका आभार जताया गया। सरकार के लोगों की नजर भी लोगों द्वारा दी गई आपदा राहत राशि पर गिद्ध की तरह लगी हुई है। लेकिन उन्हें एक बार इस बात पर विचार जरूर करना चाहिए कि लोगों ने उन्हें वह पैसे क्यों नहीं दिए?
जयराम ठाकुर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के हर मंडल ने राहत सामग्री इकट्ठा की और आपदा प्रभावितों को बांटी। हमारे कार्यकर्ताओं ने सर पर 30-30 किलो का बोझ रखकर 15-15 किलोमीटर पैदल यात्राएं की। कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता हमें कहीं दिखाई नहीं दिया। कांग्रेस के नेता इस बात पर लड़ रहे थे कि जो सड़कें हमने लोगों से चंदा लेकर खुलवाई हैं उसका बिल पीडब्लूडी उनके नाम पर बना दे।

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने महिला मोर्चा कार्यक्रम में लिया भाग

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने महिला मोर्चा के कार्यक्रम में भाग लेकर महिलाओं का मार्गदर्शन किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में महिलाओं की भूमिका हर क्षेत्र में महत्वपूर्ण है और महिलाएं आज समाज के प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं।उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चला रही है, जिससे महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में उल्लेखनीय कदम उठाए गए हैं। ठाकुर ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि महिलाओं को ₹1500 देने का वादा केवल एक राजनीतिक छलावा साबित हुआ है। उन्होंने कहा कि इस सरकार ने महिलाओं को गुमराह कर सत्ता हासिल की, लेकिन अब वही वादे भूल चुकी है।

शूलिनी विश्वविद्यालय में इंजीनियरिंग संकाय ने अंतरविभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट जीता

0
आदर्श हिमाचल ब्यूरों
सोलन ।शूलिनी विश्वविद्यालय ने युवराज स्टेडियम, शूलिनी विश्वविद्यालय में अंतरविभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 का आयोजन किया। सप्ताह भर चले इस आयोजन में आठ विभागीय टीमों ने टीम वर्क, अनुशासन और उत्साह के साथ प्रतिस्पर्धा की।
इस टूर्नामेंट का संचालन सहायक प्रोफेसर विक्रांत चौहान ने छात्र कल्याण के एसोसिएट डीन डॉ. नीरज गंडोत्रा ​​के मार्गदर्शन में किया। कई प्रतिस्पर्धी मैचों के बाद, इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी संकाय ने अंतरविभागीय चैम्पियनशिप जीती, जबकि फार्मास्युटिकल साइंसेज संकाय उपविजेता रहा।
 कुलाधिपति प्रो. पी. के. खोसला और प्रो. जे. एम. जुल्का ने विजेता टीमों को ट्रॉफी और पदक प्रदान किए।
अंकित को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, अभय को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और अनीश को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर चुना गया।
Shoolini University

Latest article

हर भारतीय को एआई साक्षरता से सशक्त बनाना: विकसित भारत 2047 की दिशा में:...

  आदर्श हिमाचल ब्यूरों  नई दिल्ली । पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद  अनुराग सिंह ठाकुर ने दिल्ली स्कूल ऑफ जर्नलिज्म, दिल्ली विश्वविद्यालय...

शिमला जल निगम ने 24×7 हेल्पलाइन से उपभोक्ता शिकायतों का निपटारा तेज किया

आदर्श हिमाचल ब्यूरों शिमला। शिमला जल प्रबंधन निगम (SJPNL) ने उपभोक्ता सुविधा को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए 24x7 कस्टमर केयर सेवा शुरू की...

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने महिला हत्या पीड़ित परिवार से भेंट कर जताई संवेदनाएँ

आदर्श हिमाचल ब्यूरों हमीरपुर। हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के सासन गांव पहुंचकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने युवक के हमले में मृत महिला के परिवार से मिलकर...