Home Blog Page 4

भट्टाकुफर चौक से एम्स चमियाना तक पीक आवर्स में नहीं चलेंगे बड़े वाहन – जिला दण्डाधिकारी

0

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

 

शिमला ।  भट्टाकुफर चौक से एम्स चमियाना अस्पताल तक नई ट्रैफिक व्यवस्था पीक आवर्स में रहेगी। जिला दण्डाधिकारी एवं उपायुक्त अनुपम कश्यप ने शुक्रवार को इस बारे में अधिसूचना जारी कर दी है।

 

 

जिलाधीश कार्यालय से जारी हुई अधिसूचना के अनुसार 3 दिसंबर 2025 से आगामी आदेशों तक भट्टाकुफर चौक से चमियाना अस्पताल तक सुबह 7:30 बजे से लेकर सुबह 10 बजे तक और सायं साढ़े 4 बजे से लेकर 6 बजे तक बड़े वाहनों (ट्रक, टिप्पर आदि) की आवाजाही पूर्ण रूप से बंद रहेगी।

 

अनुपम कश्यप ने जानकारी देते हुए कहा कि फोरलेन निर्माण कार्य चले होने के कारण बड़े वाहनों की आवाजाही काफी बढ़ गई है। इस वजह से अस्पताल आने वाले मरीजों, तीमारदारों और अस्पताल स्टाफ को जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है। आम जनता की सुविधा को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिमला की रिपोर्ट पर पीक आवर्स में बड़े वाहनों के लिए भट्टाकुफर चौक से चमियाना अस्पताल तक आवाजाही बंद रहेगी। नई ट्रैफिक व्यवस्था से लोगों को सुविधा होगी और जाम की समस्या का भी निदान हो पाएगा।

जीएसआई की टीम पहुँची शिमला, भट्टाकुफर में किया घटनास्थल का निरीक्षण

0

 

आदर्श हिमाचल ब्यूरों 

शिमला । भट्टाकुफर चौक में जमीन धंसने की घटना का निरीक्षण करने के लिए जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की टीम शुकवार शाम को शिमला पहुंच गई है। टीम ने सांय सात बजे मौके का निरीक्षण किया।

 

यह टीम शनिवार को सुबह 10:30 बजे स्थानीय प्रशासन के साथ फिर से घटनास्थल का निरीक्षण करेगी।
उपायुक्त अनुपम कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला प्रशासन ने पत्र लिख कर जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया को इस घटना के बारे में सूचना दी थी और निरीक्षण करने के आग्रह किया था। इसी कड़ी में टीम आज शिमला पहुंची है और शनिवार को फिर से घटनास्थल का निरीक्षण करेगी।

संजौली–ढली में खुदाई के बाद रेस्टोरेशन कार्य तेज़, SUEZ ने ठेकेदारों को दी जिम्मेदारी

0
  • आदर्श हिमाचल ब्यूरों 
शिमला। संजौली–ढली क्षेत्र में पेयजल पाइपलाइन बिछाने के दूसरे चरण के तहत चल रहे कार्यों के बाद SUEZ एवं SJPNL ने रेस्टोरेशन (सड़क व अन्य स्थानों की मरम्मत) को सर्वोच्च प्राथमिकता पर शुरू कर दिया है। खुदाई वाले क्षेत्रों में रेस्टोरेशन के कार्य सुनिश्चित करने के लिए SUEZ एवं SJPNL ने ठेकेदारों को नियुक्त कर दिया है और मरम्मत कार्य चरणबद्ध तरीके से प्रारंभ किया जा रहा है।
SUEZ एवं SJPNL ने स्पष्ट किया है कि सड़क या रास्तों को बिना बहाली के छोड़ने का कोई प्रश्न ही नहीं उठता। दोनों संस्थाओं का उद्देश्य कार्य के दौरान लोगों को न्यूनतम असुविधा देना है, इसलिए पाइपलाइन बिछाने के साथ-साथ रेस्टोरेशन कार्य भी जल्द से जल्द पूरा किया जा रहा है।
SUEZ के पीआरओ राहुल ने बताया कि पेयजल पाइपलाइन प्रोजेक्ट के पहले चरण का लगभग 60–70 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है, जबकि दूसरा चरण तेज़ी से प्रगति पर है। इसके बाद तीसरे चरण का कार्य भी शुरू किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जहां भी खुदाई का काम हुआ है, वहां सड़क एवं टाइल्स की मरम्मत को प्राथमिकता पर लिया जा रहा है। SUEZ, SJPNL और नगर निगम शिमला के बीच निरंतर समन्वय स्थापित किया जा रहा है ताकि बहाली कार्य समयबद्ध तरीके से पूरा हो सके।
पीआरओ राहुल ने बताया कि हाल ही में मशोबरा बाजार में कार्य के दौरान क्षतिग्रस्त हुई टाइल्स की बहाली भी शुरू कर दी गई है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे कार्य में सहयोग बनाए रखें, क्योंकि यह प्रोजेक्ट शिमला के जल प्रबंधन को अधिक सुदृढ़ और स्थायी बनाने के उद्देश्य से किया जा रहा है।

खुले में शराब पी तो एक्साइज एक्ट तहत होगी करवाई – उपायुक्त

0
 आदर्श हिमाचल ब्यूरों
शिमला । जिलाधीश अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में एन आई सी कांफ्रेंस हॉल में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जिला स्तरीय एन-कोर्ड समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में मादक द्रव्यों के सेवन एवं रोकथाम के दृष्टिगत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई और उपस्थित सदस्यों से रोकथाम के लिए उठाएं कदमों पर विस्तृत चर्चा की गई।
उपायुक्त ने कहा प्रदेश सरकार ने चिट्टा मुक्त हिमाचल अभियान लांच किया है। इसके तहत शिक्षण संस्थानों से लेकर समाज के हर हित धारकों को इस अभियान में जोड़ा जा रहा है। ताकि सरकार के संकल्प को पूरा कर सकें । इसके साथ ही चिट्टा मुक्त हिमाचल बन सके।इस अभियान में हर नागरिक, अधिकारी, कर्मचारी और हित धारक अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। सरकार के इस अभियान के तहत की जा रही एक्टिविटी काफी अच्छी हो रही है। इसमें हर विभाग अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर रहा है।
 बैठक ने निर्देश दिए गए है कि पंचायत स्तर पर सूचना प्रणाली को मजबूत करना बेहद जरूरी है। ताकि नशे के कारोबार करने वालों के बारे में तुरंत सूचना जांच एजेंसियों को मिल सके । उपायुक्त ने कहा नशा निवारण कमेटियों के माध्यम से नशा मुक्त हिमाचल बनाने के लिए कार्य किया जा रहा है।
खुले में शराब पी तो होगी करवाई
बैठक में चर्चा के दौरान उपायुक्त ने बताया कि सड़क किनारे या सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन करते हुए पाए गए तो एक्साइज एक्ट की सेक्शन 46 के तहत करवाई की जाएगी। इस एक्ट के तहत 1 हजार से लेकर पांच हजार तक का जुर्माने का प्रावधान है। इसके साथ ही तीन महीने तक जेल का भी प्रावधन है।
विभिन्न एजेंडों पर विस्तृत चर्चा
बैठक में ड्रग ट्रैफिकिंग के ट्रेंड्स के बारे में इंटेलिजेंस/जानकारी का लेन-देन, चुरा पोस्त और गांजे की फसल की गैर-कानूनी खेती पर नज़र रखना, क्रॉस स्टेट असर वाले केस की जांच की प्रोग्रेस पर नज़र रखना, स्कूलों और कॉलेजों में एंटी-ड्रग अब्यूज़ जागरूकता को बढ़ावा देना , गैर-कानूनी खेती और ड्रग के नुकसानदायक असर से प्रभावित इलाके में जागरूकता अभियान चलाना, नशीली फसल की गैर-कानूनी खेती से प्रभावित इलाकों में अल्टरनेटिव डेवलपमेंट प्रोग्राम लागू करना, ड्रग का पता लगाने के लिए इक्विपमेंट की ज़रूरतों का अंदाज़ा लगाना और प्रपोज़ल जमा करना पर चर्चा की गई। इसके अलावा ड्रग डी-एडिक्शन और रिहैबिलिटेशन सेंटर्स की देखरेख
HP NDPS रूल्स 1989 और HP इंटीग्रेटेड ड्रग प्रिवेंशन पॉलिसी 2022 के साथ-साथ NDPS एक्ट और नियमों के एनफोर्समेंट प्रोविज़न को लागू करने में मल्टी-एजेंसी कोऑर्डिनेशन पक्का करना और इस पॉलिसी 2022 में अलग-अलग स्टेकहोल्डर डिपार्टमेंट/ऑर्गनाइज़ेशन को दी गई एग्ज़िक्यूशन स्ट्रेटेजी और रोल के हिसाब से टाइम पर एक्शन लेना, एंटी-नारकोटिक टास्क फ़ोर्स (ANTF) के काम को मॉनिटर और रिव्यू करने के लिए सरकार लेवल पर बनी स्टेट लेवल NCORD कमेटी को एक्शन टेकन रिपोर्ट (ATR) जमा करना और कमेटी अलग-अलग एजेंसियों/डिपार्टमेंट के ज़रिए कैनाबिस, अफ़ीम वगैरह की गैर-कानूनी खेती को हटाने के लिए ज़िम्मेदारी सुनिश्चित करेगी
होटल मैरिज में बिना लाइसेंस के सर्व नहीं कर पाएंगे शराब
यदि बैंक्वेट हॉल, पार्टी लॉन, मैरिज पैलेस, धर्मशाला या अन्य कोई भी वाणिज्यिक परिसर, अपने प्रतिष्ठान में आयोजित पार्टियों या समारोहों में बिना L-50B लाइसेंस के मदिरा परोसते हैं, तो उन्हें संबंधित ज़ोन के कलेक्टर द्वारा निम्नानुसार दंड लगाया जाएगा।।इसमें पहला अपराध: ₹50,000/- दूसरा अपराध: ₹75,000/- तीसरा तथा प्रत्येक अगले अपराध: ₹1,00,000/- रुपए है।।इसके अलावा
L-6A लाइसेंस केवल होटलों और रेस्तरां के लॉन, टैरेस, रूफटॉप, स्विमिंग पूल क्षेत्र, बैंक्वेट हॉल आदि में मदिरा परोसने के लिए जारी किया जाता है।। यह लाइसेंस निम्नलिखित लाइसेंसों के साथ संयुक्त रूप से आवेदन पर जारी किया जाएगा। इसमें L-3, L-4, L-5 (संयुक्त), L-4 & L-5, L-4A, L-5A, L-3A, L-4A, L-5A शामिल।है। इस लाइसेंस के अनुदान हेतु उपरोक्त बारों के मालिकों के आवेदन को राज्य कर एवं आबकारी आयुक्त, हिमाचल प्रदेश द्वारा स्वीकृत किया जाएगा तथा इसका अनुदान एवं नवीनीकरण ज़ोन के कलेक्टर द्वारा किया जाएगा। लाइसेंस शुल्क (वित्त वर्ष 2025–26): ₹50,000/- रुपए है। यदि कोई L-3, L-4, L-5 (संयुक्त), L-4 & L-5, L-4A, L-5A, L-3A, L-4A, L-5A लाइसेंसधारी अपनी लाइसेंस प्राप्त परिसरों के बाहर, अपने ही प्रतिष्ठान के किसी अन्य भाग में बिना L-6A लाइसेंस के मदिरा परोसने की अनुमति देता है, तो संबंधित ज़ोन के कलेक्टर द्वारा निम्नानुसार दंड लगाए जाने का प्रावधान है।। इसमें पहला अपराध: ₹20,000/- दूसरा अपराध: ₹35,000/- और तीसरा अपराध: ₹50,000/- रुपए है। इसके अलावा चौथे अपराध पर संबंधित लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा।L-50A (मैरेज पार्टी) L-50A परमिट:।72 बोतल IMFS/देशी शराब तथा 78 बोतल बीयर रखने की अनुमति है। L-12AA (विशेष लाइसेंस – जिला प्रभारी द्वारा जारी किया जाता है जोकि 3 दिनों तक: ₹20,000/- प्रत्येक अतिरिक्त दिन पर: ₹8,000/ शुल्क रहता है। शराब के ठेके का समय प्रातः 9:00 बजे से रात 12:00 बजे तक और बार का समय दोपहर 12:00 बजे से रात 12:00 बजे तक है।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त दिव्यांशु सिंघल, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी कानून एवं व्यवस्था पंकज शर्मा, एसी टू डीसी देवी चंद ठाकुर, डीएसपी अमित ठाकुर सहित जिला के सभी एसडीएम डीएसपी , स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

कांग्रेस मंत्री जगत नेगी के आधारहीन आरोप मानसिक दिवालियापन का संकेत — संजीव कटवाल

0

आदर्श हिमाचल ब्यूरों 

शिमला। भाजपा प्रदेश महामंत्री संजीव कटवाल ने आज शिमला में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कांग्रेस सरकार और मंत्री जगत सिंह नेगी पर गंभीर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि विधानसभा में दिए गए जगत नेगी के वक्तव्य से साफ़ झलकता है कि मंत्री महोदय मानसिक संतुलन खो चुके हैं और बिना किसी तथ्य के भाषा की मर्यादा तोड़ते हुए अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं।

 

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर टिप्पणी करने से पहले जगत नेगी को दस बार सोचने की जरूरत थी। एक ऐसा संगठन जो 1925 से निरंतर देशहित, समाजहित और व्यक्ति निर्माण के कार्यों में समर्पित रहा है, उसके खिलाफ काल्पनिक एवं निराधार आरोप लगाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और कांग्रेस की विकृत मानसिकता को दर्शाता है। कटवाल ने कहा कि कांग्रेस मंत्री द्वारा संघ की छवि खराब करने की कोशिश पर उन्हें तुरंत सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए।

 

संजीव कटवाल ने कहा कि कांग्रेस के मंत्री मीडिया में बने रहने के लिए केवल गपोड़शंख की तरह बयानबाजी करते हैं। जमीन पर जनता के लिए काम करने में उनकी कोई रुचि नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि मंडी जिला में जब मंत्री जगत नेगी आपदा प्रभावितों से मिलने गए तो राहत मांगने आए पीड़ित लोगों पर ही एसएआर के तहत मामला दर्ज करवा दिया — यह उनकी जनविरोधी मानसिकता का स्पष्ट प्रमाण है।

मंत्रीपुत्र पर गंभीर आरोप—कांग्रेस की चुप्पी शर्मनाक

प्रेस वार्ता के दौरान संजीव कटवाल ने कहा कि कुछ दिन पहले ही कांग्रेस मंत्री जगत नेगी के बेटे विक्रम नेगी की कारगुजारियां सार्वजनिक हुई हैं जिनमें घरेलू हिंसा, मानसिक प्रताड़ना और धमकियों जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं।

विक्रम नेगी की पत्नी द्वारा लगाए गए प्रमुख आरोप—

4 साल में 15–16 बार मारपीट

गला दबाया—हत्या का प्रयास

“पिछड़ी, गरीब” कहकर रोजाना अपमान

शादी के गहने जब्त

मानसिक प्रताड़ना, खर्चा-पानी बंद

शिकायतें दर्ज होने के बावजूद “मंत्री का बेटा” होने के कारण कार्रवाई ठप

उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा का ढोल पीटने वाली कांग्रेस सरकार बताए कि मंत्रीपुत्र पर कार्रवाई कब होगी? क्या कांग्रेस सरकार महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचारों पर भी राजनीतिक चश्मा लगाकर निर्णय लेती है?

संजीव कटवाल ने कहा कि भाजपा और प्रदेश की जनता मंत्री-पुत्र पर लगे गंभीर आरोपों पर चुप्पी को बर्दाश्त नहीं करेगी। कांग्रेस को तुरंत इस मामले में स्पष्ट जवाब देना चाहिए।

अंग्रेज़ी साहित्यिक समाज द्वारा दो-दिवसीय वार्षिक साहित्यिक कार्यक्रम “पेज टू स्टेज” का सफल आयोजन

0

 

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

शिमला । राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय, (कोटशेरा)चौड़ा मैदान, शिमला के अंग्रेज़ी साहित्यिक समाज द्वारा दो-दिवसीय वार्षिक साहित्यिक कार्यक्रम “पेज टू स्टेज” का सफल आयोजन 26 व 27 नवम्बर 2025 को किया गया।
इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों की रचनात्मक एवं बौद्धिक प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना था, साथ ही महाविद्यालय में साहित्यिक संस्कृति को प्रोत्साहित करने की समाज की प्रतिबद्धता की पुनर्पुष्टि भी की गई।

 

 

यह कार्यक्रम अंग्रेज़ी साहित्यिक समाज के तत्वावधान में आयोजित हुआ, जिसका नेतृत्व अध्यक्षा डॉ. पूनम किमटा चौहान, सहायक प्रोफेसर (अंग्रेज़ी) ने किया। उपाध्यक्ष सक्षम, महासचिव पूर्णिमा, सचिव रोहन, बी.ए. तृतीय वर्ष के विद्यार्थी, अंग्रेज़ी साहित्यिक समाज के अन्य सदस्य तथा अंग्रेज़ी विभाग की फैकल्टी—डॉ. प्रियंका विंटा, डॉ. मृणालिनी कश्यप, डॉ. दिव्या शर्मा, प्रो. मिथाली धरैउला और प्रो.सुष्मिता नेगी—ने कार्यक्रम की रूपरेखा, समन्वय तथा सफल संचालन में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।

 

 

कार्यक्रम के प्रथम दिन 26 नवम्बर 2025 को उद्घाटन सत्र में विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इन प्रतियोगिताओं में पोस्टर मेकिंग, कोलाज मेकिंग, कविता पाठ, वक्तृत्व तथा निबंध लेखन शामिल थे। कार्यक्रम के निर्णायक डॉ. राजलक्ष्मी नेगी, सहायक प्रोफेसर (इतिहास) और डॉ. जितेन्द्र वर्मा, सहायक प्रोफेसर (हिंदी) रहे। प्रतिभागियों ने मौलिकता और रचनात्मक अभिव्यक्ति का शानदार प्रदर्शन किया और निर्णायकों ने सभी प्रविष्टियों के उच्च स्तर की सराहना की।

 

 

कार्यक्रम के दूसरे दिन समापन सत्र 27 नवम्बर 2025 को, आयोजित समारोह की मुख्य अतिथि रहीं डॉ. आयरीन रतन, रिटायर्ड एसोसिएट प्रोफेसर। इस अवसर पर डॉ. राकेश शर्मा, समन्वयक—अनुसंधान एवं विकास प्रकोष्ठ, डॉ. शालिनी चौहान, डॉ. जितेन्द्र वर्मा तथा महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापक भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का विषय प्रस्तुत करते हुए और मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों का स्वागत करते हुए डॉ. पूनम किमटा चौहान ने कार्यक्रम का औपचारिक शुभारम्भ किया।

 

 

अंग्रेज़ी साहित्यिक समाज के विद्यार्थियों ने एक जीवंत और आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुति दी, जिसमें विभिन्न साहित्यिक युगों और विश्व साहित्य के प्रमुख चरित्रों को दर्शाता रैम्प वॉक, रंगमंचीय नाटक, एकालाप तथा ऊर्जावान वेस्टर्न और फ्यूज़न नृत्य शामिल थे। इसके साथ ही छात्रों द्वारा तैयार कोलाज, पोस्टर और साहित्यिक मॉडलों की एक कला प्रदर्शनी भी दर्शकों के लिए लगाई गई। इन सभी प्रस्तुतियों ने साहित्य को मंच पर जीवंत कर दिया, जिसे दर्शकों द्वारा अत्यधिक सराहा गया।

 

मुख्य अतिथि डॉ. आयरीन रतन ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की प्रशंसा की और उन्हें अंग्रेज़ी भाषा पर अपनी पकड़ और मजबूत करने हेतु प्रेरित किया।दो दिवसीय कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ जिसमें विभिन्न प्रदेश प्रतियोगिताओं के विजेता इस प्रकार रहे ।

निबंध लेखन प्रतियोगिता:
1st – नमन (अंग्रेज़ी ऑनर्स 2nd वर्ष)
2nd – कर्तिकेय (डीएससी 3rd वर्ष)
3rd – साक्षी (अंग्रेज़ी 1st वर्ष ऑनर्स)

कविता/कविता पाठ प्रतियोगिता:
1st – कुनाल (अंग्रेज़ी ऑनर्स 1st वर्ष)
2nd – साक्षम (बी.ए. डीएससी अंतिम वर्ष)
3rd – गुंजन (अंग्रेज़ी ऑनर्स 2nd वर्ष)

कोलाज मेकिंग प्रतियोगिता:
1st – नवादिका तनुज (बीएससी 1st वर्ष, नॉन–मेडिकल)
2nd – इशिता कौशल (डीएससी अंतिम वर्ष)
3rd – आर्यन (अंग्रेज़ी ऑनर्स 2nd वर्ष)

पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता:
1st – प्रांशुल (अंग्रेज़ी ऑनर्स 2nd वर्ष)
2nd – दीपिका (बी.ए. 1st वर्ष)
3rd – नैन्सी (बी.ए. 1st वर्ष)

एलोक्यूशन प्रतियोगिता:
1st – पल्लवी (बी.ए. 2nd वर्ष)
2nd – पूर्णिमा (अंग्रेज़ी डीएससी अंतिम वर्ष)
3rd – कुनाल (बी.ए. अंग्रेज़ी ऑनर्स 1st वर्ष)

सर्वश्रेष्ठ कैप्शन पुरस्कार:
कुनाल भंडारी (बी.ए. अंग्रेज़ी ऑनर्स)

वार्षिक कार्यक्रम “पेज टू स्टेज” (2025–26) विद्यार्थियों के लिए अपनी सृजनात्मकता व्यक्त करने, साहित्य के साथ जुड़ने और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में भाग लेने का एक सार्थक एवं सफल मंच सिद्ध हुआ। अंग्रेज़ी साहित्यिक समाज भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से छात्रों में कलात्मक विकास, बौद्धिक सहभागिता और साहित्यिक उत्साह बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।

जाखू रोपवे में मॉक ड्रिल का आयोजन, रस्सी के सहारे सुरक्षित निकाले सैलानी

0

 

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

शिमला ।  आपातकालीन स्थिति से निपटने की तैयारियों को लेकर आज यहां जाखू रोपवे में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। मॉक ड्रिल के दौरान जमीन से लगभग 100 मीटर ऊपर रोपवे की ट्रॉली में फंसे लोगों को रस्सी के माध्यम से उतारा गया। मॉक ड्रिल में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, होमगार्ड के जवानों और अन्य विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। जाखू रोपवे में मॉक ड्रिल सुबह 11 बजे शुरू हुई।
मॉक ड्रिल की अगुवाई कर रही अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (एडीएम) प्रोटोकॉल ज्योति राणा ने कहा कि जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा समय-समय पर जाखू रोपवे में मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए कारगर साबित होते हैं। उन्होंने कहा कि यदि रोपवे में स्थानीय लोग या सैलानी फंस जाते हैं तो उस स्थिति में किस तरह से उनका रेस्क्यू किया जाना है, इसी संदर्भ में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।
इस दौरान एनडीआरएफ और एसडीआरएफ द्वारा बचाव उपकरणों की प्रदर्शनी भी लगाई गई।
-०-

सरकार के तीन साल के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर शिमला में समीक्षा बैठक का आयोजन

0

 

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

शिमला । हिमाचल प्रदेश सरकार के 11 दिसंबर 2025 को तीन साल पूरे होने के उपलक्ष्य पर मंडी में आयोजित किए जा रहे राज्य स्तरीय कार्यक्रम में जिला शिमला से विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थी शामिल होंगे।

 

इस सम्बन्ध में उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने वीरवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में फैसला लिया गया कि एचआरटीसी की बसों के माध्यम से लाभार्थियों को आने जाने की व्यवस्था रहेगी। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संपर्क करके उन्हें राज्य स्तरीय कार्यक्रम में ले जाने की पूरी व्यवस्था की जाए। इसके लिए सभी विभाग अपने-अपने लाभार्थियों की सूची तैयार कर रहे हैं।

 

उन्होंने कहा कि जिला के सभी एसडीएम शुक्रवार को अपने-अपने स्तर पर लाभार्थियों की व्यवस्था को लेकर विस्तृत बैठक करके प्रारूप तैयार करेंगे।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त दिव्यांशु सिंगल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
-०-

COP30: बेलेम की गर्म हवा में उभरी नई मल्टीपोलर दुनिया की क्लाइमेट कहानी

0
आदर्श हिमाचल की विशेष रिपोर्ट 
बेलेम की नमी भरी हवा में इस बार कुछ अलग था। आदिवासी ढोल की थाप, ट्रेड वार्ताओं की धीमी गूँज, अचानक रुकी प्लेनरी मीटिंगें और एक नई तरह की बहुपक्षीय राजनीति। COP30 कई मायनों में अभूतपूर्व साबित हुआ और फिर भी, दुनिया के तमाम तनावों के बीच, ब्राज़ील की प्रेसीडेंसी एक ऐसा पैकेज निकालने में सफल रही जिस पर सभी 194 देशों ने सहमति जताई है। इसे बेलेम पॉलिटिकल पैकेज कहा जा रहा है।
एक मुश्किल साल में बनी नई मल्टीपोलर सहमति
साल 2025 में दुनिया की राजनीति वैसे ही अशांत थी, ऊपर से अमेरिका का पेरिस समझौते से दोबारा बाहर निकलना। इसके बावजूद 194 देशों का एक साथ आकर जलवायु कार्रवाई को आगे बढ़ाना दिखाता है कि जलवायु नेतृत्व अब देशों के लिए सिर्फ नैतिक मुद्दा नहीं, बल्कि आर्थिक सुरक्षा का रास्ता भी बन चुका है। यही कारण है कि COP30 में एक नए तरह की “cooperative multilateralism” उभरी, जहाँ बड़े और छोटे देश बराबरी से मेज पर बैठे दिखे।
कौन-कौन से बड़े फैसले हुए
प्रेसीडेंसी इसे एक “Implementation COP” बनाना चाहती थी और पैकेज देखकर लगता है कि उन्होंने अपने लक्ष्य को काफी हद तक साध लिया।
1. ग्लोबल इम्प्लीमेंटेशन एक्सिलरेटर शुरू
अगले दो साल में देशों की जलवायु योजनाओं और 1.5°C लक्ष्य के बीच के अंतर को पाटने के लिए एक तेज़ ट्रैक शुरू किया गया है। इसमें COP28 में हुए Fossil Fuel Transition वाले वादों को भी मजबूत ढंग से आगे बढ़ाया जाएगा।
2. जस्ट ट्रांज़िशन मैकेनिज़्म
पहली बार, देशों ने एक ऐसे ढाँचे पर सहमति दी है जो तकनीकी सहायता, क्षमता निर्माण और सहयोग सुनिश्चित करेगा ताकि ऊर्जा परिवर्तन किसी के लिए नुकसानदेह न बने।
3. दो बड़े रोडमैप
ब्राज़ील ने दो अहम रोडमैप लॉन्च किए हैं
• जीवाश्म ईंधन से चरणबद्ध तरीके से बाहर निकलने का रोडमैप
• 2030 तक वैश्विक स्तर पर वनों की कटाई रोकने और पलटने का रोडमैप
इन दोनों को 80 से 90 देशों का समर्थन मिला, जो वाकई एक दुर्लभ सहमति है।
पैसे की राजनीति: आखिर वित्त पर क्या निकला
जलवायु वित्त पर बातचीत हमेशा की तरह कठिन रही, पर इस बार कुछ ठोस नतीजे दिखे।
• 2035 तक एडाप्टेशन फाइनेंस को तीन गुना करने पर सहमति
• $300 बिलियन के नए जलवायु वित्त लक्ष्य के लिए दो साल की कार्ययोजना
• $135 मिलियन एडाप्टेशन फंड के लिए
• $300 मिलियन बेलें हेल्थ एक्शन प्लान के लिए
• और कम से कम $1.3 ट्रिलियन सालाना जलवायु वित्त जुटाने का लक्ष्य
एनर्जी ट्रांजिशन स्पीड मोड में
COP30 में यह साफ़ दिखा कि दुनिया की ऊर्जा कहानी बदल रही है।
• दक्षिण कोरिया ने कोयले से जल्दी बाहर निकलने का एलान किया
• 80 से ज़्यादा देशों ने Fossil Fuel Transition रोडमैप का समर्थन किया
• ग्रिड, स्टोरेज और क्लीन एनर्जी में 2030 तक 1 ट्रिलियन डॉलर से बड़ा निवेश दिखा
• मीथेन कटौती के लिए 590 मिलियन डॉलर जुटे
वन और आदिवासी नेतृत्व: COP30 की आत्मा
बेलेम की भूमि खुद अमेज़न की धड़कन है और इस COP में यह clearly महसूस हुआ।
• 90 देशों ने वैश्विक deforestation रोडमैप को समर्थन दिया
• 6.5 बिलियन डॉलर का Tropical Forests Forever Facility
• 900 से ज़्यादा आदिवासी प्रतिनिधि ब्लू ज़ोन में मौजूद रहे, जो अब तक का रिकॉर्ड है
• 10 नई आदिवासी भूमि औपचारिक रूप से मान्यता प्राप्त हुई
• 15 देशों ने 160 मिलियन हेक्टेयर भूमि अधिकारों को सुरक्षित करने की प्रतिबद्धता दी
सूचना की सच्चाई पर बड़ी जीत
गलत जानकारी और ग्रीनवॉश COP का बड़ा मुद्दा बने हुए थे। इस बार 18 सरकारों ने ‘Information Integrity Declaration’ पर हस्ताक्षर किए। पहली बार EU ने अपनी NDC में क्लाइमेट डिसइन्फॉर्मेशन से लड़ने की प्रतिज्ञा जोड़ी है। इसे लोग “COP of Truth” कह रहे हैं।
ट्रेड पर नई शुरुआत
ब्राज़ील ने जलवायु और व्यापार को जोड़ने वाला नया फ़ोरम लॉन्च किया है, जो एक तरह से भविष्य की वैश्विक क्लाइमेट ट्रेड डिप्लोमेसी की नींव है। साथ ही 20 प्रतिशत वैश्विक उत्सर्जन वाले देश अब एक ग्लोबल कार्बन मार्केट कोलिशन में शामिल हो गए हैं।
तो COP30 ने दुनिया को कहाँ छोड़ा
बेलेम से निकलती कहानी साफ़ है।
दुनिया पहले से कहीं ज्यादा विभाजित है, पर जलवायु कार्रवाई पर बनी यह सहमति दिखाती है कि साझा संकट साझा समाधान मांगता है।
इस COP को लोग कई वजहों से याद रखेंगे।
आदिवासी आवाज़ों की अभूतपूर्व मौजूदगी, स्वास्थ्य को जलवायु नीति के केंद्र में लाने की शुरुआत, ट्रेड का जलवायु diplomacy में आधिकारिक प्रवेश, और fossil fuel transition पर इतना बड़ा वैश्विक समर्थन।
बेलेम की हवा भले भारी हो, पर उसमें उम्मीद भी घुली हुई है।
सवाल अब यह है कि दुनिया इन वादों को जमीन पर उतारने की राजनीति कब और कैसे गढ़ती है।

एसजेवीएन ने विद्यार्थियों के मध्य ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए  पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया

0

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

शिमला । एसजेवीएन ने अपने कारपोरेट मुख्यालय, शिमला में हिमाचल प्रदेश के स्कूली विद्यार्थियों  के लिए राज्य स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन किया। इस कार्यक्रम  में हिमाचल प्रदेश के माननीय स्पीकर, श्री कुलदीप सिंह पठानिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जिन्होंने पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता की।

श्री अजय कुमार शर्मा , निदेशक(कार्मिक), एसजेवीएन ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ माननीय स्पीकर का हार्दिक स्वागत किया।  प्रदर्शनी गैलरी के निरीक्षण के दौरान, माननीय स्पीकर ने पुरस्कार प्राप्त करने वाली पेंटिंग्स का अवलोकन किया और ऊर्जा संरक्षण से संबद्ध विषयों को प्रदर्शित करने में विद्यार्थियों की अप्रतिम क्रिएटिविटी के लिए उन्हें बधाई दी। उन्होंने स्थायी ऊर्जा प्रथाओं के संबंध में जागरूकता बढ़ाने में विद्यार्थियों, अध्यापकों, अभिभावकों और एसजेवीएन द्वारा किए गए संयुक्त प्रयासों की भी सराहना की।

 

 

इस अवसर पर, श्री अजय कुमार शर्मा ने अवगत करवाया कि विद्युत मंत्रालय के तहत, एसजेवीएन ने स्कूल और राज्य स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन करने में ऊर्जा दक्षता ब्यूरो, राज्य सरकार,  राज्य शिक्षा विभाग, और अन्य एजेंसियों के साथ प्रभावी सहभागिता की है। वर्ष 2005 से हिमाचल प्रदेश के लिए नोडल एजेंसी के रूप में, ऊर्जा संरक्षण पर राष्ट्रीय अभियान को आगे बढ़ाने और प्रारंभ से ही स्थायी प्रथाओं की संस्कृति को बढ़ावा देने में एसजेवीएन अहम भूमिका निभा रहा है।

 

 

पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान, माननीय स्पीकर ने ग्रुप ए (कक्षा 5वीं-7वीं) और ग्रुप बी (कक्षा 8वीं-10वीं) दोनों के लिए 50,000/- रूपए, 30,000/- रूपए, और  20,000/- रूपए के क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किए । प्रत्येक श्रेणी में 7,500/- रूपए के दस प्रोत्साहन पुरस्कार दिए गए। सभी प्रतिभागियों ने मोमेंटो,  2,000/- रूपए की प्रतिभागिता राशि और स्थायी प्रथाओं को बढ़ावा देने के लिए एलईडी बल्ब प्राप्त किए।

 

 

अभियान के पहले चरण, स्कूल स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता में, इस वर्ष हिमाचल प्रदेश के 12 ज़िलों के 4825 स्कूलों के 2,23,917 विद्यार्थियों ने प्रतिभागिता की ।  इनमें से,  दूसरे चरण के लिए प्रत्येक श्रेणी से 55 सर्वश्रेष्ठ पेंटिंग्स को एक विख्यात निर्णायक समिति (जूरी) ने राज्य स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता के लिए चयनित किया ।

 

 

तीसरे और अंतिम चरण में, दोनों श्रेणियों में राज्य स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता स्टेट के प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार विजेता दिनांक 11 दिसंबर, 2025 को नई दिल्ली में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय स्तर की पेंटिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। राष्ट्रीय स्तर की पेंटिंग प्रतियोगिता के लिए राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस अर्थात् दिनांक 14 दिसंबर,  2025 को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा, जहां विजेताओं को भारत के माननीय राष्ट्रपति सम्मानित करेंगी।

Shoolini University

Latest article

शूलिनी विश्वविद्यालय में कंप्यूटर गेमिंग टूर्नामेंट का आयोजन

आदर्श हिमाचल ब्यूरों सोलन । शूलिनी विश्वविद्यालय के जॉयपैड सिम्फनी क्लब द्वारा आयोजित एक उच्च-ऊर्जा बहु-शीर्षक गेमिंग टूर्नामेंट, लॉक इन 2.0, परिसर में आयोजित...

मुख्यमंत्री ने शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के कलियारा में बहुउद्देशीय इंडोर स्डेडियम का किया लोकार्पण

आदर्श हिमाचल ब्यूरों  कांगडा । मुख्यमंत्री  कहा कि राज्य सरकार शिक्षा को सर्वाेच्च प्राथमिकता दे रही है तथा विपक्ष के विरोध के बावजूद कई महत्त्वपूर्ण...

प्रदेश में जल्द ही संगठन एक नए स्वरूप में दिखेगा -विनय कुमार

आदर्श हिमाचल ब्यूरों शिमला । कांग्रेस अध्यक्ष विनय कुमार ने कहा है कि प्रदेश में जल्द ही संगठन एक नए स्वरूप में दिखेगा। इसमें...