शहीद अंकुश ठाकुर की स्मृति में किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन,एसडीएम ने भी किया रक्तदान

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

हमीरपुर। जिला रेडक्रास सोसायटी एवं बाबा बालकनाथ ब्लड डोनर ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में आज भोरंज उपमंडल के अंतर्गत स्वामी विवेकानंद बी.एड. कॉलेज तरक्वाड़ी में शहीद अंकुश ठाकुर की स्मृति में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर भोरंज के उपमंडलाधिकारी (ना.) अमित शर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे और उन्होंने स्वयं भी रक्तदान किया। समाज के विभिन्न वर्गों को रक्तदान के लिए प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह के शिविरों के माध्यम से एकत्र रक्त जरूरतमंद रोगियों के उपचार में प्रयोग में लाया जाता है। इस प्रकार रक्तदान करने वाले स्वयंसेवी अमूल्य मानव जीवन को बचाने में अपना बहुमूल्य योगदान देते हैं।
यह भी पढ़ेः- सुजानपुर की चलोह और छनेड़ गांव कंटेनमेंट जोन से बाहर
उन्होंने इस आयोजन के लिए जिला रेडक्रास सोसायटी एवं ब्लड डोनर ग्रुप के प्रयासों की सराहना की और उपस्थित लोगों से आह्वान किया कि वे भी समय-समय पर इस पुनीत कार्य में अपना सहयोग देते रहें। जिला रेडक्रास सोसायटी के सचिव लवकेश शर्मा ने बताया कि आज के शिविर में रक्तदाताओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया और लगभग 52 यूनिट ब्लड इस दौरान एकत्र की गई। उन्होंने शिविर के सफल आयोजन के लिए रक्तदाताओं एवं आयोजन से जुड़े सभी लोगों एवं संस्थाओं का आभार जताया।

Ads