बोले…. कांग्रेस इस मामले को लेकर नहीं बैठेगी चुप, रायपुर में कांग्रेस अधिवेशन से बनेगा आगामी रोड मैप
आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। अदानी को लेकर हिडनबर्ग के खुलासे के बाद कांग्रेस पूरे देश में केंद्र सरकार को घेरने में लगी है। कांग्रेस पार्टी ने आज पूरे प्रदेश में जिला मुख्यालयों में प्रेस वार्ता कर केंद्र की मोदी सरकार को घेरा और सरकार पर अपने मित्रों को बचाकर देश की जनता के साथ धोखा करने का आरोप लगाया है। शिमला में प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष और मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने प्रेस वार्ता कर अदानी की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
शिमला में कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष एवम मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने कहा कि अडानी ने करोड़ों रुपए बैंको से लोन लेकर जनता का जमा पैसा डूबा दिया है। दुनिया में अमीरों की सूची में प्रधानमंत्री मोदी की दोस्ती से अदाण दूसरे नंबर पर पहुंच गए और 26 वें स्थान पर चले गए हैं। कांग्रेस पार्टी लगातार इसकी जांच की मांग कर रहे हैं लेकिन सरकार अडानी को बचाने में लगी हुई है। इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट में भी पीआईएल दाखिल की गई है लेकिन केंद्र सरकार वहां भी अडानी को बचाने की कोशिश कर रही है जो शर्मनाक है। अडानी के शेयर गिरने से लोगों को काफी नुकसान हो रहा है। कांग्रेस ने सड़क से लेकर सदन तक इस मुद्दे को उठाकर निष्पक्ष जांच की मांग की है लेकिन सरकार अडानी को बचाने में लगी है।
वहीं नरेश चौहान ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के छत्तीसगढ़ के रायपुर में कल यानि 24 से 26 फरवरी तक होने जा रहे अधिवेशन को लेकर कहा कि इसमें आगामी समय में राज्यों व लोकसभा सभा चुनावों को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी। सम्मेलन में देश भर से कांग्रेस पार्टी के नेता, पदाधिकारी, अध्यक्ष शामिल हो रहें है। हिमाचल प्रदेश से भी कांग्रेस पार्टी के नेता इसमें शामिल हो रहें हैं। पार्टी भविष्य में किए जाने वाले कार्यों के लिए रोड मैप तैयार करेगी।