नगर निगम सोलन की आयुक्त पुनरीक्षण प्राधिकारी नियुक्त

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

शिमला। नगर निगम निर्वाचन नियम 2012 के तहत प्रदत्त शक्तियों और राज्य चुनाव आयुक्त हिमाचल प्रदेश की ओर से जारी अधिसूचना की अनुपालना में निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी नगर निगम- सह- एसडीएम, सोलन पूनम बंसल की ओर से आयुक्त, नगर निगम सोलन एकता काप्टा को मतदाता सूची (जहां रिक्तियां हैं) के अद्यतनीकरण और तैयारी (दावों और आपत्तियों की प्राप्ति और निपटान) के लिए पुनरीक्षण प्राधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है।
इस बारे में जारी आदेशों के अनुसार आयुक्त, नगर निगम सोलन से हिमाचल प्रदेश नगर निगम नियम, 2012 में निहित प्रावधानों का अक्षरशः और सही भावना से पालन करने और राज्य चुनाव आयोग, हिमाचल प्रदेश द्वारा निर्धारित समय सीमा में उचित प्रक्रिया का पालन करते हुए इस कार्य को पूरा करने का आग्रह किया गया है।