आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। कांग्रेस ने प्रदेश में परिवहन निगम की बसों की व्यवस्था पर रोष जताते हुए कहा है कि परिवहन निगम अपनी मनमर्जी से इसका संचालन कर रहा है,जिससे लोगों को भारी दिक़तों का सामना करना पड़ रहा है।
कांग्रेस सचिब हरि कृष्ण हिमराल ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व परिवहन मंत्री से आग्रह किया है कि वह जनहित में परिवहन निगम की सभी बसों का संचालन शुरू करें।उन्होंने कहा है कि शिमला से ग्रामीण क्षेत्रों को चलने वाली बसों को एकाएक यह कह कर बंद किया जा रहा है कि रूटों पर कमाई नही हो रही है।उन्होंने इस तर्क पर हैरानी जताते हुए कहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों से हर रोज सेंकडो ऐसे दैनिक यात्री आते है जो कर्मचारी है।
हिमराल ने कहा है कि आज जब प्रदेश में कोविड के चलते अधिकतर लोगों की आवाजाही पर असर पड़ा है,पर इसका यह मतलब तो नही निकला जाना चाहिए कि आम लोगों की परिवहन निगम की बस सुविधा से ही महरूम कर दिया जाए।उनका कहना है कि शिमला ग्रामीण यूनिट 3 की बसें शिमला जिला के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में ही चलती है इसलिए इन्हें सुचारू ढंग से चलाया जाना चाहिए।
हिमराल ने परिवहन निगम को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों के चलने वाली बसों के बंद पड़े रूटों पर बसे बहाल नही की तो कांग्रेस इसे जनहित का मामला बनाते हुए उच्च न्यायालय का भी दरवाजा खटखटा सकती है,क्योंकि न तो परिवहन निगम ही जन समस्या को देख सुन रहा है और न ही सरकार।