आदर्श हिमाचल ब्यूरो
भोरंज। अखिल भारतीय असंगठित कामगार कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद सिंह के दिशा निर्देश पर आज “आजीविका बचाओ” आंदोलन प्रदेश महासचिव राजीव राणा नेतृत्व में भोरंज से शुरू किया गया।
असंगठित कामगार कांग्रेस का देशव्यापी आंदोलन , असंगठित कामगारों की “आजीविका बचाओ” आंदोलन में मुख्य रूप से 4 मुद्दों जिसमें असंगठित मजदूरों की आजीविका बचाने , सभी का अनिवार्य पंजीकरण करने, उन्हें खाते में नगद राशि भेजने सभी को निशुल्क राशन मुहैया कराने पर तत्काल कार्यवाही करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को पोस्ट कार्ड के माध्यम से पत्र भेजा जायेगा । यह मुहीम पुरे प्रदेश में समस्त जिलों में चलेगी, उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से ब्लॉक अध्यक्ष असंगठित कामगार कांग्रेस के अध्यक्ष संजय कुमार ,रेखा देवी, विजय कुमारी, रंजीत सिंह, वितो देवी, वार्ड सदस्य कृष्णा देवी, कुलदीप चंद ,नीरज कुमार ,रंजना सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।