दीवान राजा
आनी/कुल्लू। शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई आनी ने कार्यकारिणी का गठन किया जिसकी अध्यक्षता विद्यार्थी परिषद के वरिष्ठ कार्यकर्ता कंवर चौहान ने की । कंवर चौहान ने विद्यार्थी परिषद के इतिहास पर प्रकाश डाला । उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को विद्यार्थी परिषद को विश्व का सबसे बड़ा छात्र संघ होने पर गर्व महसूस करना चाहिये । उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता न केवल छात्र हित के लिए काम कर रहे हैं बल्कि राष्ट्र हित समेत स्वच्छता,पर्यावरण संरक्षण समेत रक्तदान जैसे कार्यों में भी अहम भूमिका निभा रहे हैं।
नई कार्यकारिणी के गठन से पूर्व पिछली कार्यकारिणी को नगर इकाई के उपाध्यक्ष रूपेंद्र की अध्यक्षता में भंग किया गया । नव गठित कार्यकारिणी में रोहित साहसी को अध्यक्ष, विजय को मंत्री व रजत शर्मा को सह मंत्री चुना गया ।
वहीं,लाल सिंह,पंकज,जितेंद्र को उपाध्यक्ष पद की ज़िम्मेदारी दी गई। नगर इकाई में छात्रा प्रमुख का ज़िम्मा रीता शर्मा, मीडिया प्रभारी की ज़िम्मेदारी विजय को सौंपी गई। इस दौरान कंवर चौहान,विक्रम,चन्द्रेश, विपिन,रूपेंद्र, विजय,आशीष समेत अन्य कार्यकर्ता मौजदू रहे ।