राजकीय महाविद्यालय धामी में मनाया गया संविधान दिवस।

आदर्श हिमाचल ब्यूरो: –

Ads

शिमला। संविधान दिवस की पूर्व संध्या पर राजकीय महाविद्यालय धामी, शिमला में विद्यार्थियों की जागरूकता व संविधान के प्रति निष्ठा जागृत करने के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना, रोवर्स और रेंजर्स, व विद्यार्थियों विभाग के सयुंक्त तत्वावधान में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ संविधान की शपथ से की गयी। विद्यार्थियों को प्रो. नमिता, खागटा इंचार्ज रेंजर्स, ने अंग्रेजी व श्री दिनेश शर्मा, कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना, ने हिंदी में शपथ दिलवाई।

यह भी पढ़े:-विकास और पर्यावरण में संतुलन स्थापित करने में प्रदेश सरकार के सत्त प्रयास

अपील अवसर पर 22 विद्यार्थियों ने संविधान निर्माताओं पर पोर्ट्रेट मेकिंग तथा संविधान में निहित मूल्य, संविधान निर्माण की प्रक्रिया तथा लोकतंत्र की चुनौतियाँ विषयों पर पेपर प्रस्तुति प्रतियोगिता में सहभागिता की। प्रो. नमिता खागटा ने संविधान निर्माण पर वक्तव्य दिया और श्री दिनेश शर्मा ने संवैधानिक मूल्यों पर अपनी बात रखी। कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार, एसोसिएट प्रोफेसर, ने विद्यार्थियों का आह्वान करते हुए संविधान को स्वशासन व मूल्यों का दस्तावेज बताया तथा उसके प्रति जानकारी रखने व निष्ठा की अपील की। डॉ. रमेश चौहान, प्रो. साची सूद, प्रो. गीता ने अपनी उपस्थिति से विद्यार्थियों का उत्साहनवर्धन किया।