कोरोना अपडेट: किन्नौर में आईटीबीपी के पांच जवानों सहित प्रदेश में नौ जिलों से आए 24 मामले,  संक्रमितों की कुल संख्या हुई 979

42 लोग हुए हैं ठीक,  341 पहुंचे एक्टिव मामले

प्रदेशभर में आज आए कोरोना के नए मामले
प्रदेशभर में आज आए कोरोना के नए मामले

आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। जिला किन्नौर में आईटीबीपी के पांच जवानों सहित प्रदेश में आज सात जिलों से 24 नए मामले सामने आए हैं। इनमे कांगड़ा से छह, हमीरपुर और किन्नौर से पांच-पांच, मंडी और ऊना से दो-दो जबकि शिमला सिरमौर और लाहौल,-स्पिति से एक-एक नया मामला शामिल हैं। जबकिं आज सात जिलों से 42 लोग ठीक भी हुए हैं । आज सबसे ज्यादा
मरीज हमीरपुर आए ठीक हुए हैं। यहां आज एक साथ 22 लोग ठीक हुए हैं जबकि कांगड़ा से नौ, ऊना से सात और शिमला, मंडी, चम्बा व सोलन से एक-एक मरीज ठीक हुआ है।
जिला किन्नौर में आईटीबीपी के पांच जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। यह जवान जम्मू कश्मीर से रिकांगपिओ आए थे। सीएमओ किन्नौर डॉ. सोनम नेगी ने पुष्टि की है।
30 जून  को रिकांगपिओ आईटीबीपी के 164, हिमाचल पुलिस तीन, सड़क सीमा संगठन के पांच कर्मचारियों और एक अन्य को मिलाकर 173 के कोरोना सैंपल लिए गए थे। इन्हें जांच के लिए आईजीएमसी शिमला भेजा गया था। जहां पांच आईटीबीपी जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पांचों जवान आईटीबीपी सेंटर रिकांगपिओ में संस्थागत क्वारंटीन थे।
अब किन्नौर में कोरोना पॉजिटव की संख्या 13 हो गई है। जिस में ऐक्टिव केस की संख्या 10 है जबकि स्वस्थ होने वालों की संख्या 3 है। एसडीएम कल्पा डॉ मेजर अविन्दर शर्मा ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि इस घटना को देखते हुए आईटीबीपी बटालियन रिकांगपिओ को कंटेन्मेंट जोने में तब्दील कर पूरी बटालियन को सील कर दिया गया है। ताकि कोमिनिटी स्प्रेड न हो सके। गौरतलब है कि किंन्नौर सीमा को चाक चौबंद करने के लिए आईटीबीपी ने अपने जवानों को छुट्टी रद्द कर वापिस बुलाया है। क्यो की जबसे लद्दाख के गलवान घाटी में भारतीय सैनिकों की शहादत हुई उस के बाद किंन्नौर के साथ लगते सीमा पर भी चौकसी बढ़ा दी गई है।
यह भी पढ़ें: उपलब्धि: शोंगटोेंग -कड़छम जल विद्युत परियोजना ने हासिल की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि
पांवटा साहिब में 38 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। उक्त संक्रमित 16 जून को दिल्ली से पांवटा अपनी पत्नी व बच्चों को लेकर ससुराल आया था। पांवटा पहुंचने पर संस्थागत क्वारंटीन में रखा गया था। दो बार रिपोर्ट निगेटिव आई जिसके बाद 29 जून को फिर से रिपोर्ट भेजी गई। बुधवार को लैब से रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर संक्रमित व्यक्ति को कोविड-19 केयर सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया है। बीएमओ राजपुर डॉ अजय देओल ने पुष्टि की है।
तमिलनाडु से लौटा 24 साल का छात्र कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। युवक को कोविड केयर सेंटर मशोबरा शिफ्ट किया है। जिला निगरानी ऑफिसर डॉ. राकेश भारद्वाज ने यह जानकारी दी। बताया जा रहा है कि यह युवक शिमला में पढ़ाई  करता है और 23 जून को शिमला लौटा था।
स्वास्थ्य विभाग ने इसे संस्थागत क्वारंटीन किया था। अब टेस्ट किया गया तो यह पॉजिटिव निकला। वहीं दूसरी तरफ बुधवार को एक ओर मरीज ठीक हो गया है। जिले में पॉजिटिव केसों की कुल संख्या 41 और एक्टिव केस 16 रह गए हैं। 22 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं।
हमीरपुर में दो कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। गुरुग्राम से लौटा सेर महल का 40 वर्षीय व्यक्ति और गाजियाबाद से लौटा सासन झनियारी का 72 वर्षीय बुजुर्ग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। दोनों ही संस्थागत क्वारंटीन थे। दिल्ली से लौटी खैरा पालमपुर की 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है। महिला को सैन्य अस्पताल पालमपुर में शिफ्ट किया जा रहा है।
मंडी जिले के जोगिंदरनगर उपमंडल में कोरोना संक्रमण के दो मामले आए हैं। 28 जून को जोगिंदरनगर के मचकेहड़ गांव का 52 वर्षीय व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया था, आज उसकी पत्नी (उम्र 46) और बेटे (उम्र 20) की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनका परिवार दिल्ली के रोहिनी से लौटा था। इनके सैंपल बीते दिन लिए गए थे।
सोलन के परवाणू में 35 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। उक्त संक्रमित पंचकूला में पॉजिटिव पाई गई स्टाफ नर्स के सपंर्क में आया था।

Ads