शिमला: विश्व आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मना रहा है और देशभर में भी विभिन्न स्थानों पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया जहां प्रधानमंत्री मोदी ने मैसूर पैलेस के मैदान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास करके सभी को योग से जुड़ने की अपील की तो विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री और विभिन्न विभागों के केंद्रीय मंत्रियों ने भी इस दिवस पर अपना योगदान दिया।
आज 8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राजधानी शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर सामूहिक योगाभ्यास किया।
अवसर पर योगाभ्यास करने के बाद मुख्यमंत्री ठाकुर कहा की यह गर्व का विषय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से आज पूरा विश्व न सिर्फ योग दिवस मना रहा है बल्कि योग को अपनी दैनिक जीवनशैली में भी अपना रहा है।
साथ ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री मोदी का अभिनंदन भी किया। जनता को संदेश संदेश देते हुए मुख्यमंत्री ठाकुर ने कहा कि आप सभी से आग्रह है कि तनाव एवं रोग मुक्त तथा स्वस्थ शरीर के लिए योग को प्रतिदिन किया करें।
तो ही केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी अपने गृह राज्य से योग दिवस मनाया। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और खेल तथा युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपने पैतृक क्षेत्र सुजानपुर से आम जनता के साथ योग करके देश को योग से जुड़ने और स्वास्थ्य को सबसे महत्वपूर्ण बनाने की प्रेरणा दी।