दीवान राजा
आनी। एसडीएम आनी चेत सिंह ने कहा है कि नशा मुक्त समाज बनाना हम सबकी सामुहिक जिम्मेदारी है। उनका कहना है कि नशा मुक्ति अभियानों में समाज के जागरूक लोग अपना विशेष योगदान दें। समाज के सभी वर्गों का नशे के खिलाफ जागरूक होना आवश्यक है। विशेष तौर पर स्कूल और कॉलेज जाने वाले छात्रों को इस संबंध में जागरूक करना आवश्यक है ताकि वह नशे के आदी न हों। एसडीएम ने शुक्रवार को उपमंडल स्तरीय नशा मुक्त भारत अभियान समिति की बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को इस अभियान को सफल बनाने और इसके तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने के लिए भी दिशा निर्देश जारी किए।
बैठक में स्कूलों एवं कॉलेज में विद्यार्थियों अध्यापकों एवं अभिभावकों के लिए जागरूकता कार्यक्रम पर भी चर्चा की गई। स्कूलों और कॉलेज में छात्र समूह बनाने सबंधी चर्चा के तहत प्रधानाचार्यों को इस संबंध में निर्देश दिए गए। नशा पीड़ितों एवं उपभोगियों की पहचा व पुनर्वास ताथ इलाज के उपाय पर भी विचार विमर्श किया गया। चिकित्साल्यों में काउंसलिंग एवं इलाज सुविधा, अभियान को सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने और समुदाय में वांलटियरों की पहचना और उनके प्रशिक्षण पर भी बैठक में चर्चा की गई। इस दौरान बीडीओ आनी जीसी पाठक, बीएमओ आनी डॉ. ज्ञान ठाकुर, कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी के प्रधानाचार्य जवाहर ठाकुर, राजकीय आदर्श माध्यमिक पाठशाला के प्रधानाचार्य अमर चौहान, तहसील कल्याण अधिकारी देवेंद्र कुमार, आनी कॉलेज के एपी प्रो. अशोक शर्मा, एसएचओ आनी बीआर मैहता, शिक्षक श्यामानंद, सचेत संस्था के अध्यक्ष डोला सिंह, नेहरु युवक केंद्र से पवन, आईसीडीसी की पर्यवेक्षक जितेंद्रा, बीईईओ शारदा देवी, हेल्थ एजुकेटर गोपी चंद मौजूद रहे।