आदर्श हिमाचल ब्यूरो
आनी। क्षेत्र के खोबड़ा में कोरोना पॉजिटिव 10 लोगों की फॉलो अप रिपोर्ट आ गयी है। जिसमे से 6 की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है, जबकि दो अभी भी पॉजिटिव हैं। वहीं दो की रिपोर्ट इंकॉनकलुसिव है। जिसकी पुष्टि बीएमओ आनी डॉ ज्ञान ठाकुर ने की है।उन्होंने बताया कि इन सभी कोरोना पॉजिटिव लोगों के वीरवार को कोविड 19 के सेम्पल्स लिए गए थे। जिसकी रिपोर्ट शिमला लैबोरेटरी से आ गयी है।
गैर रहे कि उपमण्डल मुख्यालय आनी के साथ लगते खोबड़ा गांव के बाप बेटा और बहू करीब 19 दिनों पहले आईजीएमसी शिमला में इलाज के लिए गए थे, जहां उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
जिसके बाद आनी में उनके सम्पर्क में आये 20 लोगों के 15 दोनों पहले टेस्ट किये गए थे, जिनमे से एक साथ 10 लोग कोरोना पॉजिटिव आये थे। डॉ ज्ञान ठाकुर ने बताया कि कोरोना की फॉलो अप रिपोर्ट में फिर से पॉजिटिव आये दोनों लोगों और जिन दो लोगों की रिपोर्ट इंकॉनकलुसिव आयी है, उनके मंगलवार के आसपास एक बार फिर से टेस्ट लिए जाएंगे।अभी ये सभी लोग खोबड़ा में ही होम आइसोलेशन में रखे गए हैं। उन्होंने बताया कि इनमें से किसी मे भी कोरोना संक्रमण के कोई लक्षण मौजूद नहीं हैं।वहीं उन्होंने बताया कि इनके अलावा 14 अन्य लोगों के सेम्पल भी लिए गए थे, जिनकी रिपोर्ट भी नेगेटिव आयी है।