दीवान राजा
आनी। हिमाचल प्रदेश राज्य प्रशासनिक सेवा की प्रारंभिक परीक्षा रविवार को 260 केंद्रों में आयोजित होगी । रविवार को आयोजित होने वाली परीक्षा में जिला किन्नौर व लाहौल स्पीति को छोड़कर बाकी सभी जिलों में इस बार उपमंडल स्तर पर भी परीक्षा आयोजित की जाएगी। राज्य लोक सेवा आयोग ने कोरोनकाल के चलते यह निर्णय लिया है ताकि सामाजिक दूरी बने रहे ।
इस संदर्भ में जिला कुल्लू के आनी उपमंडल में भी रविवार को परीक्षा का आयोजन होगा । जिसको लेकर जहां प्रशासन ने कमर कस दी है वहीं,एचआरटीसी बस सब डिपो आनी ने क्षेत्रीय प्रबंधक ,हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम रामपुर के दिशा निर्देशों के अनुसार रविवार को आनी आने वाली बसों की समयसारिणी में बदलाव किया है ताकि अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों में पहुंचने में कोई परेशानी न हो ।
इस के चलते रविवार को जाबो से आनी 06:30 प्रातः ,करशाला से आनी 06:15प्रातः, लोट से आनी 06:30 प्रातः, कोठी से आनी 06:15 प्रात:,खनाग से बाया खुन्न बाया कोहिला आनी 06:15 प्रात:, तराला से आनी 06:30 प्रातः,सोई धार से आनी बाया चवाई 06:00 प्रातः,दलाश से बाया नगालीकैंची आनी 7:00 प्रातः, नित्थर से आनी बाया घोरला लुहरी 06:30 प्रातः और आनी से हरिपुर 08:15 प्रात: आनी आएगी ।