करयाली में क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन, हरिकृष्ण हिमराल ने की मुख्यातिथि के रूप में शिरकत 

टूनामेंट में शिमला, मंडी,सोलन, व किन्नौर की 64 टीमों ने लिया भाग, मोगरा स्टार्स रही विजेेता 

आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। राज्य सहकारी बैंक के निदेशक, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव हरिकृष्ण हिमराल ने कहा है कि प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह शिमला ग्रामीण के विकास में कोई कोर कसर बाकी नही रखेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जनहित के निर्णय लेकर लोगों की आकांक्षाओं को पूरा कर रहें हैं। कांग्रेस सरकार युवाओं के हितों व उनके रोजगार के प्रति कृत संकल्प हैं।
आज शिमला ग्रामीण के करयाली में राज्य स्तरीय ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए हिमराल ने प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुए कहा कि खेल युवाओ के स्वास्थ्य के लिए बहुत ही आवश्यक हैं। उन्होंने कहा कि आज जिस प्रकार युवाओं में नशे की प्रवृत्ति बढ़ती जा रही है वह बहुत ही चिंता का विषय हैं। उन्होंने कहा कि नशे से दूर रहने के लिये युवाओं को खेलों के प्रति जागरूक होने की आवश्यकता हैं। उन्होंने क्रिकेट के अतिरिक्त कबड्डी, फुटबॉल व अन्य रेसलिंग जैसी खेलों में भी आगे आने का आह्वान करते हुए कहा कि इन्हें भी बढ़ावा देते हुए युवाओं को इनमें भी अपनी रुचि बढ़ानी चाहिए।
हिमराल ने शिव कालेश्वर क्लब सराज की इस आयोजन के लिए सराहना करते हुए कहा इस टूनामेंट में  शिमला, मंडी,सोलन, व किन्नौर की 64 टीमों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में क्रिकेट टीम कोगी और मोगरा स्टार्स के बीच फाइनल मैच खेला गया जिसमें विजेता मोगरा स्टार्स  और उपविजेता टीम कोगी रहीं। विजेता टीम को ट्रॉफी प्लस राशि 71000 हजार रूपए, और उपविजेता टीम को 31000 हजार रुपए नगद राशि प्लस ट्रॉफी दी गई ,
इस प्रतियोगिता में कोगी टीम के खिलाड़ी राजेश मैन ऑफ द सीरीज रहे जिन्हें ट्रॉफी प्लस नगद राशि दी गई।
इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य रीना कुमारी, प्रियंका कश्यप,बीडीसी सदस्य , क्लब के अध्यक्ष मुंशी राम,कमलेश प्रधान करयाली , उप प्रधान विनोद कुमार, उप प्रधान लेखराम, पूर्व प्रधान जोगिंदर ठाकुर,इंदर पाल शर्मा,लक्ष्मी दास कौंडल,लोक राज मोहन,रामानंद, उत्तम हिमराल, नेक चंद, प्यारेलाल वर्मा ,वेद शर्मा, शर्मा,देवी राम शर्मा,मोहिन्द्र वर्मा,देव राज वर्मा,नोख राम,कृष्ण लाल,मोहन,गायत्री,नरेंद्र,मोहन लाल,सत्य वर्मा व क्षेत्र के कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।
Ads