क्राइम: चोरी की हुई जीप का खत्म हुआ डीजल, बीच रास्ते में छोड़ भागा शातिर

बिलासपुर: शहर से चोरी के दो वाहनों के मामले में शिमला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने चोरी की दोनों गाडिय़ों को बरामद कर लिया है. इसमें एक वाहन को शातिर ने कबाड़ में बेच दिया, जबकि दूसरी जीप पुलिस को बिलासपुर जिले में सड़क किनारे खड़ी मिली. डीजल खत्म होने के बाद शातिर वाहन को सड़क किनारे खड़ा कर फरार हो गया था. पुलिस ने इस मामले में वाहन खरीदने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि मुख्य गैंगस्टर अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

Ads

पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से इनकार कर रही है. कार चोरी करने वाले गिरोह के तार बिलासपुर से जुड़ रहे हैं. सूत्रों के अनुसार वाहन चोरी करने वाले शातिर व्यक्ति को पहले भी गिरफ्तार किया जा चुका है. शातिरों ने जो वाहन चुराए हैं, वे काफी पुराने हैं. वह ऐसे ही वाहनों की चोरी करता है जो पुराने हैं ताकि उसे सीधे कबाड़ में बेच सकें. कार कब बेचनी है, कब चुकानी है, इसकी डील पहले से हो जाती है. खास बात यह है कि शातिर अपने पास एक मोबाइल भी नहीं रखता है, इसलिए पुलिस उसका पता नहीं लगा पा रही है. पुलिस दिन भर शातिर की तलाश करती रही.

मंगलवार को शिमला पुलिस की अलग-अलग टीमें बिलासपुर पहुंचीं. कई जगहों पर छापेमारी भी हुई. पुलिस ने वाहनों की लोकेशन का पता लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

राजधानी शिमला में तीन सप्ताह में चार वाहन चोरी हो गए हैं. मंगलवार सुबह ही अफेयर से एक और कार चोरी हो गई. जबकि पिछले सप्ताह शहर से तीन वाहन चोरी हो चुके हैं. 11 अक्टूबर को ऑकलैंड टनल के पास सड़क किनारे खड़ी एक जीप चोरी हो गई थी. यह जीप चार महीने पहले ही खरीदी गई थी. इसको लेकर जीप मालिक राजेश कुमार निवासी रंगायन शिमला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. जीप 10 अक्टूबर को विकासनगर से चोरी हो गई थी. वाहन मालिक ललित शर्मा ने भी इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. अन्नाडेल इलाके से एक कार चोरी हो गई.