आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। हिमाचल में कोरोना काल के समय निजी स्कूलों की ओर से अभिभावकों से वसूली जा रही फीस को लेकर शनिवार को अभिभावक एसोसिएशन समूह का प्रतिनिधिमंडल शिमला की महापौर सत्या कौंडल से मिला और अतिरिक्त फीसों के विरोध में महापौर को ज्ञापन भी सौंपा। अभिभावकों ने कहा कि प्राईवेट स्कूलों की ओर से भेजे गए वार्षिक शुल्क के फरमान से वह सहमे हुए हैंए क्योंकि 2020 का यह वर्ष समूचे विश्व के लिए करोना महामारी के कारण अति दुखदाई रहा है जिससे कि अभिभावकों का व्यापारए प्राइवेट नौकरीयां खत्म हो गई है और सरकारी नौकरियों में भी डीण्एण्नहीं मिला हैं।
अभिभावकों का कहना हैं कि प्राइवेट स्कूलों की ओर से न्यायालय द्वारा किए गये फैसले का गलत तरीके से प्रयोग करके उनकी आर्थिक तंगी को और बढ़ाया जा रहा है। उन्होनें कहा कि पिछले काफी दिनों से हम सभी इस लूट से बचने के लिए दर दर भटक रहें है और जिसके परिणामस्वरूप आज सरकार और शिक्षा निदेशालय ने निर्णय स्कूल प्रशासन और अभिभावक पीटीए कमेटी पर आपसी विचार.विमर्श करके 15 दिनों में रिपोर्ट देने को कहा है, लेकिन हम सभी संघर्षरत अभिभावकों के विचार से यह निर्णय हमारे पक्ष में आंशिक सफलता वाला है।क्योंकि हमारी असली लडा़ई एनवल फीस ना देने के लिए है ।
अभिभावकों ने कहा कि इस फैसले से कुछ कटौती ही सम्भव है जिसके लिए इस मुहिम को और तेज करने की आवश्यकता है। उन्होनें कहा कि अभिभावक अब हर प्राइवेट स्कूलों में पीटीए अभिभावक कमेटी के हौसले बुलंद करने के लिए स्कूल प्रशासन और अभिभावक पीटीए कमेटी की बैठक के समय (सोशल डिस्टेंस बनाकर,मास्क और सैनेटाइजर आदि सुरक्षाओं का ध्यान रखते हुए) शान्ति पूर्ण शक्तिप्रदर्शन करने से पीछे नहीं हटेगें। अभिभावकों ने प्राइवेट स्कूलों को के खिलाफ सरकार से एक कठोर कानून बनाने की मांग की है। इस मौके पर हरिशंकर तिवारी, होमिनदर धौटा, बबली, यशपाल शर्मा, सुरेश शर्मा, कुसुम शर्मा, शालू, प्रियंका तनवर, सलोनी, और जीतेंद्र सिंह यादव मौजूद रहें। इसके अलावा अभिभावकों ने कहा कि डीएवी स्कूल न्यू शिमला के अभिभावकों ने बीते मंगलवार को निदेशालय पहुंचकर उच्च शिक्षा निदेशक से इस मामले को लेकर मुलाकात की थी और मांग पत्र भी सौंपा था।
अभिभावकों की इस समस्या को सुनने के बाद महापौर सत्या सिंह कौंडल ने एक प्रस्ताव बनाकर प्रदेश सरकार को भेजने के निर्देश जारी किए हैं तथा अभिभावकों को आश्वासन दिया हैं कि जल्द ही मसले का हल निकाल दिया जाएगा।