23 जनवरी को विद्युत आपूर्ति बाधित

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

Ads

 



शिमला । हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार 23 जनवरी, 2024 को आवश्यक रखरखाव के दृष्टिगत विद्युत कण्डाघाट के कुछ क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। दृष्टिगतरी अतिरिक्त अधीक्षण अभियंता राहुल वर्मा ने दी। उन्होंने ने कहा कि 23 जनवरी, 2024 की प्रातः 10.00 बजे से सांय 05.00 बजे तक वाकनाघाट, क्यारीघाट, क्वारग, शालाघाट, कैथलीघाट, छावशा, डुमैहर, कदौर, गरू, पौघाट, कून, आंजी, सुनारा, साधुपुल, कलहोग, दोची, सोनाघाट, सैंज, कोटला, चायल, नंगाली, हिन्नर, कुरगल, झाझा, धंगील, आलमपुर, जनेड़घाट, टिक्कर एवं आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

यह भी पढ़े:-राष्ट्रीय युवा दिवस व‌ लोहड़ी के पावन‌ पर्व पर किया हुनरबाज कार्यक्रम का आयोजन, कड़क ठंड में भी नाटी पर झूमे छात्र

 

उन्होंने कहा कि उपरोक्त निर्धारित तिथि व समय में खराब मौसम व अन्य परिस्थितियों के दृष्टिगत परिवर्तन किया जा सकता है। उन्होंने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।