आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। सरकार का डिनोटिफाई करने के बाद फिर से स्कूलों को खोलने का क्रम अभी भी जारी है। वीरवार को एक बार फिर से डिनोटिफाई किए गए 18 हाई स्कूलों को खोलने का फैसला सरकार ने लिया है। इस संबंध में शिक्षा सचिव राकेश कंवर की तरफ से अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। फिर से खोले जाने वाले स्कूलों में जिला मंडी के सात स्कूल शामिल हैं जबकि उसके बाद चंबा के पांच शिमला व सिरमौर के दो-दो और कुल्लू व सोलन का एक-एक स्कूल शामिल हैं। इस से पहले भी सरकार ने 22 स्कूलों को फिर से खोलने संबंधी अधिसूचना जारी की थी।
ये भी पढ़ें: सदन में हिमाचल प्रदेश कृषि, औद्यानिकी, वानिकी विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक 2023 पारित, विपक्ष ने किया विरोध
आपको बताएं कि कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आते ही फैसला लिया था कि जिन स्कूलों में बच्चों की संख्या बीस से कम है उन्हें बंद कर दिया जाएगा। इसके बाद सैंकड़ों स्कूलों को डिनोटिफाई करने संबंधी अधिसूचनाएं सरकार की तरफ से अलग:्लग समय पर जारी कर दी गई। लेकिन उसके बाद धीरे-धीरे जिन स्कूलों में छात्रों की संख्या बीस या बीस से अधिक हैं, उन्हें एक बार सरकार खोलने जा रही है। इन स्कूलों की अधिसूचनाएं भी समय समय पर जारी की जा रही है। वीरवार को मंडी के थाच-कुठेड़, कल्हानी, नारायनबन, घैणीधार, बैहलीधार, खलबूट और प्लाहीधार स्कूल शामिल हैं। इसी क्रम में चंबा जिला के लदेर, झौरा, मांगली, मिंधल, बिहाली, कुल्लू का नालहच, सिरमौर के ल्यू कुफर, धनेश्वर, सोलना जिला का नेरी कालन और शिमला जिला के अंतरावली और बटियूरा स्कूल शामिल हैं।