आदर्श हिमाचल ब्यूरो
चंबा । जिला चंबा में मनोहर हत्याकांड को लेकर लाहौल स्पीति में एडीसी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने और लाहौल स्पीति के विधायक के गायब होने के बयान पर पूर्व मंत्री रामलाल मार्कंडेय पर मामला दर्ज किया गया है जिस पर रामलाल मारकंडे भड़क गए हैं और सरकार पर उन्हें डराने धमकाने और झूठे मामले बनाने के आरोप लगाए हैं।
राम लाल मार्कंडेय ने कहा कि वर्तमान की सुखविंदर सिंह सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है बीते दिनों लाहुल स्पिति में मनोहर हत्याकांड को लेकर एडीसी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा और हत्यारों को सजा देने की मांग की साथ ही लाहौल स्पीति के विधायक गायब है पर सवाल उठाए तो उनपर झूठे मुकदमे बना दिए गए ओर डराने धमकाने की कोशिश की जा रही है ।
लाहुल स्पिति में सरकार द्वारा बजट में कटौती की गई है और लाहौल स्पीति की जनता की आवाज में हमेशा उठाते रहे । इ इसकेलिए सरकार उनके खिलाफ जो भी मुकदमे बनाती है ,बनाते रहे । साथ ही उन्होंने कहा कि वह किसी भी सूरत में माफी नहीं मांगेंगे । उन्होंने कोई भी गलत बयान नहीं दिया है केवल यह सवाल किया है कि लाहौल स्पीति का विधायक कहां गायब है।
यह भी पढ़े:- शिमला: देव भूमि क्षत्रिय संगठन ने टूटीकंडी सिनेमा हॉल में आदिपुरुष फिल्म की स्क्रीनिंग का किया विरोध
उन्होंने कहा कि यह सरकार मामले दर्ज कर उन्हें डराने की कोशिश कर रही है, लेकिन वह इससे डरने वाले नहीं है और लाहौल स्पीति के मुद्दों को लेकर सड़कों पर उतरने से भी वह गुरेज नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है आए दिन हत्या हो रही है, लेकिन प्रदेश की कांग्रेस सरकार इसको लेकर गंभीर नहीं है।