धोखाधड़ी: फर्जी डिग्री मामले में कांग्रेस विधायक राणा ने उठाई CBI जांच की मांग, PMO और गृह मंत्रालय को लिखा पत्र

हमीरपुर : हिमाचल प्रदेश के बहुचर्चित फर्जी डिग्री कांड में करोड़ों के घोटाले मामले में हमीरपुर से कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सुजानपुर विधायक राजेन्द्र राणा ने सवाल उठाते हुए राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, मुख्यमंत्री हिमाचल और राज्य सरकार गवर्नर को पत्र लिखकर सीबीआई जांच की मांग उठाई है. जिसकी गूंज जल्द ही अब दिल्ली दरबार में भी सुनाई दे सकती है.

Ads

राजेन्द्र राणा ने कहा कि मानव भारती विश्वविद्यालय में फर्जी डिग्री मामले को लेकर सीबीआई जांच की जानी चाहिए. उन्होंने फर्जी डिग्री मामले में प्रदेश सरकार को भी अड़े हाथों लेते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि प्रदेश सरकार तथ्यों छिपाते हुए असली गुनाहगार को बचाना चाह रही है. उनका कहना यह भी है कि बीजेपी के ही अपने सहयोगी पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने स्पष्ट रूप से कहा है कि वह फर्जी डिग्री कांड की जांच से संतुष्ट नहीं हैं और न ही तत्कालीन सरकार व सिस्टम की कारगुजारी से है. उन्होंने बताया की उन्होंने इस मामले में सख्त कदम उठाते हुए पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रपति राम नाथ कोविद के अलावा प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को पत्र लिख CBI जांच की मांग की है.

कांग्रेस विधायक ने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश सरकार पूरी तरह से विफल हो चुकी है और आने वाले 2022 के चुनावों में दूर-दूर तक भाजपा के विधायक नजर नहीं आएंगे. उन्होंने मानव भारती और एपीजी शिमला पर आरोप लगते हुए कहा कि यह दोनों विश्वविद्यालय पांच लाख से अधिक फर्जी डिग्रियां बेच चुके हैं.