आदर्श हिमाचल ब्यूरो
मंंडी।
हिमाचल प्रदेश वन विभाग मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन की मंडी इकाई का जनरल हाऊस सुन्दर नगर में होना निश्चित हुआ है, जिसकी अध्यक्षता शिमला इकाई के प्रधान प्रकाश बादल करेंगे | यह जानकारी मंडी एसोसिएशन के महासचिव संजीव ठाकुर ने दी |
संजीव ठाकुर ने एक पत्र के माध्यम से प्रकाश बादल को आमंत्रित किया है | संजीव ने पत्र में प्रकाश बादल द्वारा मिनिस्ट्रियल स्टाफ के हक़ में किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए बताया है कि जिस तेज़ी से उन्होंने वन विभाग मिनिस्ट्रियल स्टाफ के मुद्दों को उठाया है, वह सराहनीय है और माँ मंडी इकाई भी उन्हीं के नक़्शे कदम पर चल कर अपनी नई कार्यकारिणी का गठन करना चाहती है |
वन विभाग मिनिस्ट्रियल स्टाफ के शिमला ईकाई के प्रधान ने इस निमंत्रण को स्वीकार करते हुए कल जनरल हाऊस में शामिल होने के लिए लिखित रूप से हामी भर दी है और उन्होंने मंडी इकाई का आभार व्यक्त किया है कि उन्हें जनरल हाऊस की अध्यक्षता के लिए आमंत्रित किया गया है | इस जनरल हाऊस के तुरंत बाद वन विभाग मिनिस्ट्रियल स्टाफ की मंडी इकाई का चुनाव भी होना निश्चित हुआ है| जिसमें नई कार्यकारिणी का गठन भी किया जाएगा |