आदर्श हिमाचल। ब्यूूरो
मंडी । चौहार घाटी का मशहूर बरोट का आलू की मांग अन्य राज्यों में सबसे अधिक
सब्जी उत्पादन के लिए महशूर चौहार घाटी में आलू की नगदी फसल तैयार हो गई है जिसे किसानों द्वारा बिक्री के लिए खेतों से निकालना शुरू कर दिया हैं। जानकारी के अनुसार बिक्री के शुरूआती सीजन में आलू 20 से 30 रूपए प्रतिकिलो बिक रहा है। किसानों को आलू के अछे दाम मिलाने से किसानों के चेहरे खिले हुए नजर आ रहे है।
आलू की खेती समूची चौहार घाटी में की जाती है और प्रदेश तथा बाहरी राज्यों की सब्जी मंडियों में चौहार घाटी के आलू को बरोट का आलू के नाम से अपनी पहचान बनायीं है। तहसील पद्धर में स्थित कृषि विभाग के एसएमएस पूर्ण चंद का कहना है कि समूची चौहार घाटी में लगभग साढ़े छह सौ बीघा हेक्टेयर जमीन में किसानों द्वारा आलू की खेती की जाती है जिसमें लगभग पांच हज़ार क्विंटल तक आलू की पैदावार होती है। बरोट के आलू की प्रदेश व साथ लगते राज्यों में बीज के लिय सबसे ज्यादा मांग रहती है। इसके साथ किसान मटर, राजमाह, मक्की तथा विभिन्न प्रकार की सब्जियां उगाते हैं।
वहीं सब्जी वैली के नाम से प्रशिद्ध छोटाभंगाल में इस वर्ष भी सब्जी उत्पादकों द्वारा फूल गोभी, बंद गोभी, मूली, गाज़र, चुकन्दर, धनिया व फ्रास्बीन की खेती की गई है जिनमें मात्र मूली ही अभी बिक्री के लिए तैयार है जिसे घाटी के किसान मूली को बिक्री के लिए सब्जी मंडी में भेज रहे है। शुरूआती सीजन में मूली आठ रूपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से बिक रही है। किसानों तथा सब्जी उत्पादकों में जसवंत सिंह, बलदेव सिंह, धर्म दास, शेर सिंह, दयाल सिंह, वच्चन सिंह, सुरिंद्र कुमार व रूप लाल का कहना है कि इस वर्ष शुरूआती सीजन में आलू व मूली के वाजिव दाम मिल रहे है जिससे दोनों घाटियों के किसानों व सब्जी उत्पादकों के चेहरे खिले हुए हैं।
किसानों तथा सब्जी उत्पादकों को नगदी फसलों की अच्छी पैदावार होने की उम्मीद के साथ-साथ अच्छे दाम मिलने का भी पूरा विशवास है। इस बारे में बैजनाथ मे स्थित कृषि विभाग की एसएमएस रेणू शर्मा का कहना है कि घाटी के सब्जी उत्पादक गत कई वर्षों से विभिन्न प्रकार की सब्जियां की खेती कर रहे है। उन्होंने कहा कि कृषि विभाग घाटी के हर गाँव में जाकर सब्जी उत्पादकों को समय–समय पर सब्जियों की खेती के लिए प्रेरित करने के साथ विभिन्न लगाने वाली बिमारियों के लिए कीटनाशक दवाईयां उपलब्ध करवाने के साथ छिडकाव के बारे में जानकारी देता रहता है।
उन्होंने कहा कि किसानों व सब्जी उत्पादकों को सब्जियों के अच्छे दाम मिलने तथा समय पर बिक्री के लिए सरकार ने धरमाण नाला में सब्जी मंडी स्थापित की है जिससे सभी सब्जी उत्पादक को भरपूर लाभ मिल रहा है।