कहा…..एचपीएमसी भी खरीदेगा इस बार सेब, बाहर से भी आढ़तियों को आने का दिया न्यौता
जगत सिंह नेगी ने कहा है कि बागवानों और आढ़तियों की सहमति के बाद सेब को हिमाचल में इस बार किलो के हिसाब से बेचने का निर्णय लिया है अब आढ़ती बीच सीजन में मनमानी पर उतर आए हैं जिसे सरकार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी। आढ़ती जगह का रोना रो रहे हैं लेकिन सरकार ने आढ़तियों को जगह का भी प्रावधान कर दिया है अगर अब भी आढ़ती नहीं माने तो आढ़तियों को लाइसेंस रद्द कर उन्हे मंडियों से बाहर किया जायेगा। सरकार बागवानों के हितों से खिलवाड़ नहीं होने देगी।इस बार एचपीएमसी भी किलो के हिसाब से बागवानों से सेब खरीदेगा और बाहर से भी सरकार आढ़तियों को आमंत्रित कर रही है ताकि बागवानों को फायदा मिल सके।
वहीं दूसरी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी कहा की सरकार ने किलो के हिसाब से सेब बेचने का कानून बनाया है जिसे लागू करना भी सरकार का दायित्व है और आढ़तियों ने उनसे मुलाकात की है जिसमें उन्होंने अपना पक्ष रखा है। मंडियों में सरकार के कानून के हिसाब से ही सेब बेचा जाएगा।