कुल्लू-मनाली ट्रक ऑप्रेटर्ज एसोसियेशन के कार्यक्रम में शामिल हुए गोविंद ठाकुर

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

Ads

 

 

 कुल्लू: शिक्षा व कला, भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर आज मनाली वोल्वो बस स्टेण्ड पर कुल्लू-मनाली ट्रक ऑप्रेटर्ज एसोसियेशन द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने एसोसियेशन के पदाधिकारियों द्वारा प्रस्तुत विभिन्न समस्याओं का समाधान किया। इस अवसर पर गोविंद ठाकुर ने कहा कि कुल्लू-मनाली पर्यटन के साथ-साथ एक फलोत्पादक जिला भी है। जिला में सेब के अलावा सभी अनार, नाशपाती, पलम, खुर्मानी व जापानी फल जैसे फल बहुतायत में होते हैं और साल में छः माह तक फलों व सब्जियों के विपणन का कार्य रहता है। इस दौरान ट्रकों की भारी मांग रहती है और ट्रक संचालकों के लिये व्यापार का एक अच्छा मौका भी रहता है।

 

 

गोविंद ठाकुर ने कहा कि जिला में बाहरी राज्यों से ट्रक मंगवाने की आवश्यकता नहीं पड़ती है और स्थानीय संचालकों को ही अवसर प्रदान किया जाता है। कुल्लू-मनाली की सड़कों की हालत पिछले चार सालों के दौरान बहुत अच्छी हो चुकी है और फल व सब्जियों के विपणन में किसी प्रकार की असुविधा ट्रक संचालकों को नहीं आती है। फिर भी यदि कहीं से कोई शिकायत आती है तो तुरंत से उसका समाधान करने के प्रयास किये जाते हैं। उन्होंने कहा कि यह बहुत अच्छी बात है कि अधिकांश समस्याएं एसोसियेशन के पदाधिकारी अपने स्तर पर सुलझा लेते हैं। उन्होंने कहा ट्रक संचालकों का भी जिला की आर्थिकी में बड़ा योगदान है। इससे पूर्व उन्होंने मनाली में स्थानीय लोगों तथा विभिन्न प्रतिनिधिमण्डलों की समस्याएं भी सुनी।

 

 

गोविंद ठाकुर 5 अगस्त को प्रातः 11.30 बजे पतलीकूहल में हर घर तिरंगा पर नग्गर विकास खण्ड के पंचायती राज संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। इस दौरान वह जन समस्याएं भी सुनेंगे। उन्होंने नग्गर विकास खण्ड के समस्त पंचाायत प्रधानों, उपप्रधानों, पंचों, पंचायत समिति व जिला परिषद के पदाधिकारियों को बैठक में उपस्थित होने की अपील की है। वह सांय 3 बजे कुल्लू में अंतरराष्ट्रीय लोक नृत्य उत्सव दशहरा-2022 की तैयारियों को लेकर बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक में समस्त जिलाधिकारियों को निजी तौर पर उपस्थित रहने को कहा गया है।