आदर्श हिमाचल ब्यूरो
किन्नौर। जिला किन्नौर के ग्राम पंचायत रिब्बा में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करते हुए, राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि जिला किन्नौर में बागवानी क्षेत्र को सुदृढ़ करने के लिए राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड के साथ प्रदेश सरकार ने 50 करोड़ रूपए का समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किया है, जिसमें हाई डेंसिटी पौधे रोपित किए जायेंगे और उन्नत किस्म के पौधे उपलब्ध करवाए जायेंगे। उन्होंने कहा की आगामी समय में भावानगर में सी.ए. स्टोर निर्मित किया जाएगा और रेताखान में भी सी.ए स्टोर निर्मित करने की संभावनाएं खोजी जाएंगी।
उन्होंने कहा की जिला किन्नौर में लोगों को प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए जागरूकता शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। जागरूकता शिविर के तहत बागवानी, कृषि, पशुपालन, उद्योग, खाद्य आपूर्ति, कल्याण विभाग, अग्रणी बैंक, इत्यादि द्वारा विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। जिला किन्नौर के रकच्छम गांव में जागरूकता शिवर 28 जून व सुमरा में 07 जुलाई, 2023 को आयोजित होना प्रस्तावित है।
यह भी पढ़े:- मंडी : सतलुज नदी का जलस्तर बढ़ने से बुजुर्ग व 18 बकरियां पानी में बही
उन्होंने कहा की रिब्बा के लिए मलनिकासी योजना आरंभ की जाएगी, रिब्बा-कण्डा संपर्क सड़क के निर्माण कार्य में तेजी लाई जाएगी व बाड़ संरक्षण का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि रिब्बा में खेल स्टेडियम को विकसित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त पंचायत की अन्य मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा की रिब्बा का पंचायत भवन एक आदर्श पंचायत घर है, जो सभी के लिए एक उच्च उद्धारण है।