बागवानी: 30 जुलाई से मशोबरा ब्लॉक के किसानों को मिलेंगे फलदार पौधे: डॉ. गरिमा

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

Ads

शिमला । उद्यान विभाग मशोबरा 30 जुलाई से फलदार  पौधों का वितरण करेगा । उद्यान विकास अधिकारी मशोबरा डॉ. गरिमा भिक्टा ने वीरवार को  बताया कि विभाग द्वारा मशोबरा ब्लॉक के किसानों को प्रथम चरण में नींबू, संतरा, किन्नू, लीची,  अमरूद और आम के अच्छी किस्म के पौधे अनुदान पर उपलब्ध करवाए जाएंगे जबकि खुले बाजार में इन पौधों की कीमत काफी अधिक है ।  बताया कि  बरसाती नींबू का पौधा 40 रूपये, संतरा व किन्नू 45 रूपये, लीची 45 रूपये और  अमरूद का पौधा  45 रूपये उपलब्ध करवाया जाएगा ।

ये भी पढ़ें: पांच बेटियों की असहाय माॅं की आर्थिक मदद कर फरिश्ता बने मुख्यमंत्री, पेश किया मानवता का उच्च उदाहरण

इसी प्रकार ग्रॉफटिड आम का पौधा 50 रूपये तथा अच्छी किस्म का दशैरी, आम्रपाली आम का पौधा 55 रूपये पर उपलब्ध करवाया जाएगा ।  डॉ0 गरिमा भिक्टा ने बताया कि मशोबरा ब्लॉक के निचले क्षेत्र का जलवायु काफी गर्म है जहां पर नींबू , आम, लीची, संतरा के उत्पादन की अपार संभावनाएं मौजूद है । विभाग द्वारा किसानों को जागरूक करने के लिए समय समय पर जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाता है । बताया कि विभाग द्वारा नींबू, संतरा, आम, लीची के पौधे सिरमौर व कांगड़ा से मंगवाए गए है जिसकी पहली खेप पहूंच गई है । उन्होने ब्लॉक के किसानों से आग्रह किया है कि वह विभागीय  कार्यालय से उपरोक्त पौधे प्राप्त कर सकते हैं । किसानों की मांग बढ़ने पर पौधे और मंगवाए जाएंगे ।