आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। भारी बारिश ने हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में जमकर तबाही मचाई. मौसम साफ होने के बाद अब व्यवस्था धीरे-धीरे पटरी पर लौटते हुए नजर आ रही है. हिमाचल पथ परिवहन निगम ने मंगलवार रात शिमला से चलने वाली चंडीगढ़ और दिल्ली की बस सेवा को बंद कर दिया था. स्थिति सामान्य होने पर अब सड़कें बहाल की जा रही हैं. इस बीच हिमाचल पथ परिवहन निगम ने शिमला से दिल्ली और चंडीगढ़ जाने वाली बस सेवा को बहाल कर दिया है. इसके अलावा प्रदेश भर में 1 हजार 193 रूट अभी ऐसे हैं, जो फिलहाल बंद पड़े हुए हैं. इसके अलावा 316 बसें सड़क बंद होने की वजह से अलग-अलग रूटों से वापस डिपो वापस नहीं लौट सकी हैं।
यह भी पढ़े:- कोटगढ में देश की पहली ऑनलाइन शादी बनी चर्चा का विषय
हिमाचल पथ परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल पथ परिवहन निगम के अधिकारी और कर्मचारी लगातार लोगों की सेवा में जुटे हुए हैं. करीब 3 हजार 500 रूट में से 1 हजार 193 रूट अभी बंद हैं. हालांकि राहत की बात यह है कि आपदा के वक्त एचआरटीसी की कोई बस दुर्घटना की चपेट में नहीं आई. रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि हिमाचल पथ परिवहन निगम के सबसे ज्यादा रूट मंडी और कुल्लू जिला में प्रभावित हैं. जिला कुल्लू में सबसे ज्यादा 334 रूट प्रभावित हुए हैं. सड़क बहाल होने के बाद जल्द से जल्द इन रूटों पर भी बस सेवा को बहाल कर दिया जाएगा.