HRTC पेंशनधारकों ने मंडी में निकाली आक्रोश रैली, अगस्त माह से नहीं मिली पेंशन

मंडी : हिमाचल प्रदेश के एचआरटीसी के रिटायर हुए कर्मचारियों में अगस्त महीने की पेंशन अभी तक नहीं मिलने पर भारी रोष है. इसी के चलते मंडी में एचआरटीसी पेंशनर्स कल्याण संगठन हिमाचल प्रदेश ने एक विशाल रैली का आयोजन कर सरकार पर रोष जाहिर किया. संगठन ने एक 13 सूत्रीय मांग पत्र जिला प्रशासन के माध्यम से सीएम जयराम ठाकुर को भी भेजा है.

Ads

इस आक्रोश रैली में सैंकड़ों की तादाद में प्रदेश के अधिकतर जिलों से आए एचआरटीसी पेंशनधारकों ने शहर में बस स्टैंड से स्कूल बाजार, चौहाट्टा से सेरी मंच तक विशाल आक्रोश रैली निकाली. इस दौरान पेंशनधारकों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

पेंशनधारकों की रैली सेरी चानणी में संपन्न हुई जहां पर संगठन के विभिन्न पदाधिकारियों ने आए हुए पेंशनधारकों को संबोधित किया. इसके उपरांत एचआरटीसी पेंशनर्स कल्याण संगठन के प्रतिनिधियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला प्रशासन के माध्यम से प्रदेश सरकार को एक मांग पत्र भी भेजा.

इस मौके पर एचआरटीसी पेंशनर्स कल्याण संगठन हिमाचल प्रदेश के राज्य प्रधान सत्य प्रकाश शर्मा ने कहा कि सरकार ने मानों एचआरटीसी से सेवानिवृत कर्मचारियों को परेशान करने का मन बना रखा है तभी सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग पाई है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार ही लोन पर चल रही है तो प्रदेश के लाखों एचआरटीसी पेंशनरों के लिए सरकार भी सरकार कोई प्रावधान करे. उन्होंने कहा कि मंडी में किया गया यह प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन मात्र सरकार को चेतावनी देना है. यदि इसके बाद भी पेंशन समय पर देने का प्रावधान नहीं किया गया तो आने वाले समय में प्रदेश की जनता के बीच जा कर प्रदेश की नाकामी बताया जाएगा, और सरकार के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा.