पांवटा साहिब: चुनिंदा मेहमानों की मौजूदगी में आईपीएस मोनिका भुंटूगरू व डीएफओ कुणाल अंगरीश ने लिए सात फेरे

आदर्श  हिमाचल ब्यूरो

Ads

 

पावंटा साहिब:  प्रदेश की युवा व तेजतर्रार आईपीएस (IPS) मोनिका भुंटूगरू शनिवार को डीएफओ (DFO) कुणाल अंगरीश के साथ परिणय सूत्र में बंध गई हैं। युवा वन मंडलाधिकारी कुणाल अंगरीश भी वन विभाग के शानदार अधिकारियों की फेहरिस्त में शामिल हैं।

जानकारी के मुताबिक शनिवार को पांवटा साहिब के एक होटल में चुनिंदा मेहमानों की मौजूदगी में आईपीएस (IPS) व आईएफएस (IFS) अधिकारियों ने सात फेरे लिए।

महिला आईपीएस मूलतः हिमाचल के लाहौल स्पीति की रहने वाली हैं। प्रोबेशनर पीरियड के दौरान भी सिरमौर में बतौर सहायक पुलिस अधीक्षक सेवाएं दे चुकी हैं।

वहीं, पांवटा साहिब के डीएफओ के पद पर कुणाल अंगरीश करीब-करीब तीन साल से तैनात हैं। शनिवार शाम को अचानक ही अधिकारियों के परिणय सूत्र में बंधने की एक तस्वीर सामने आई। इसकी तस्दीक की गई तो शादी की बात सही साबित हुई।

उल्लेखनीय है कि शिमला की एसपी के पद पर रहने से पहले आईपीएस मोनिका चंबा में भी पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात रह चुकी हैं।