सुक्खू सरकार पर निशाना साधे नेता प्रतिपक्ष बोले…. हमें हर दिन नसीहत देते फिरते थे, आज खुद ही तोड़ दिए कर्ज लेने के सारे रिकॉर्ड 

बोले.... हमारे करोड़ों कार्यकर्ताओं ने बिना किसी बात की परवाह किए पार्टी के लिए बहाया खून पसीना 

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (फाइल फोटो)
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (फाइल फोटो)

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

Ads

 

पालमपुर/कांगड़ा। नवनिर्मित पालमपुर पार्टी कार्यालय पहुंचे नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ताओं ने बिना किसी बात की परवाह किए पार्टी और संगठन के लिए काम किया। कभी भी किसी सुख सुविधा की अपेक्षा नहीं की, एक मिशन की तरह जुटे रहे। इन्हीं कार्यकर्ताओं की मेहनत का फल है कि आज भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है और हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दुनिया के सर्वमान्य नेता।

 

 

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में हर क्षेत्र में ऐतिहासिक विकास हुआ है। भारत आने वाले वर्षों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में दुनिया के सबसे अग्रणी देशों में शामिल होगा। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेटक एवं  पूर्व मुख्यमंत्री शांताकुमार, सतपाल सिंह सत्ती, विपिन परामर समेत सभी वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 

यह भी पढ़े:- पर्यटन विकास के साथ शिक्षा में भी नज़ीर बनेगा कांगड़ा, सीएम के विज़न से विकास पथ पर है अग्रसर 

 

इस मौके पर इसके साथ ही नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने हिमाचल की सुक्खू सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हमें हर दिन इस पार्टी के नेता नसीहत देते थे कि सरकार कर्ज ले रही है। अब अपनी सरकार आई तो कर्ज लेने के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। हमने पिछली सरकार में दो साल में मात्र पांच हजार करोड़ का कर्ज लिया था लेकिन सुक्खू सरकार ने तो छह महीनें में ही सात करोड़ का कर्ज ले लिया, जबकि सारे के सारे विकास कार्य ठप हैं।