मानसून में अब तक लोक निर्माण विभाग को 27 करोड़ का नुकसान: 301 सड़कें बंद, मौके पर तैनात 390 मशीनरी

लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह (फाइल फोटो)
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह (फाइल फोटो)
आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला ।  इस सीजन में मानसून की एंट्री भारी तबाही के साथ हुई ।  हिमाचल प्रदेश में मानसून ने आते ही तबाही मचा कर रख दी ।  प्रदेश भर में मानसून का प्रकोप देखने के लिए मिल रहा है ।  मूसलाधार बारिश के चलते प्रदेश को करोड़ों रुपए का नुकसान हो चला है ।  हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण विभाग को अब तक 27 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. प्रदेश में 301 सड़क बंद हैं ।  इनमें से 180 सड़कों को शाम तक बहाल किया जाएगा, जबकि अन्य 106 सड़कें आने वाले एक-दो दिन में बहाल होंगी. लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने जानकारी दी है कहा कि सड़कें बहाल करने के लिए लोक निर्माण विभाग की 390 मशीनरी मौके पर तैनात हैं ।  सरकार जल्द ही फीडबैक के लिए एक व्हाट्सएप नंबर भी जारी करेगी, जिसमें लोग अपनी समस्याएं बता सकेंगे । 
 हिमाचल प्रदेश सरकार में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश को बारिश की वजह से खासा नुकसान हुआ है. लगातार हो रही बारिश का असर पर्यटन कारोबार पर भी पड़ रहा है ।  लोगों को कम से कम परेशानी हो और सहूलियत मिल सके, इसके लिए विभाग लगातार काम कर रहा है ।  लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने ठियोग में बन रहे बैली ब्रिज का काम रिकॉर्ड 1 हफ्ते के वक्त में पूरे करने पर विभाग के कर्मचारियों को बधाई दी है ।  साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि पुल के नजदीक बनी कॉलोनी का सीवरेज सीधा सड़क पर आ रहा था ।  इसी वजह से सड़क का डंगा बैठ गया और यह हादसा हुआ ।  उन्होंने अन्य विभागों से भी इस ओर ध्यान देने की बात कही है । 

लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में रोड पर मेटलिंग का कार्य तेजी से चल रहा था, लेकिन अब बरसात की वजह से यह काम प्रभावित हुआ है ।  उन्होंने कहा कि फिलहाल सरकार ने इस काम को रोका है. क्योंकि बरसात में मैटलिंग करने का कोई लाभ नहीं मिलेगा । 

Ads