आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव एवं प्रभारी जिला हमीरपुर महेश सिंह ठाकुर मैडी ने भारतीय युवा कांग्रेस के महासचिव एवं प्रभारी हिमाचल प्रदेश विनीत कम्बोज, सहप्रभारी योगेश हाण्डा व प्रदेश अध्यक्ष नेगी निगम भंडारी की अनुमति से जिला युवा कांग्रेस हमीरपुर, विधानसभा क्षेत्र बड़सर,हमीरपुर व भोरंज की कार्यकारिणी को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है जबकि युवा कांगेस के जिला व विधानसभा अध्यक्ष अपने-अपने पद पर बने रहेंगे।
महेश सिंह ठाकुर ने कहा कि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र युवा कांग्रेस की कार्यकारिणी को अध्यक्ष समेत भंग कर दिया है वहां जल्द ही स्थानीय नेताओं की सलाह मश्विरा से नये अध्यक्ष की नियुक्ति की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह निर्णय जिला व ब्लाॅक कार्यकारिणी के पदाधिकारियों की संगठन में निष्क्रियता को देखते हुए व आने बाले लोकसभा चुनावों के मध्य नजर लिया गया है। शीघ्र ही जिला तथा भंग ब्लाॅकों की कार्यकारिणी गठित की जाएगी जिसमें संगठन के कार्यक्रमों की रूचि रखने वाले व ऊर्जावान युवाओं को कार्य करने के अवसर दिए जाएंगे।
यह भी पढ़े:- चम्बा: बेसहारा पशुओं को मिला आश्रय, गौ माता की रक्षा के लिए “गौ माता सेवा संगठन संस्था” आई आगे
महेश सिंह ठाकुर ने कहा कि हमीरपुर जिला अध्यक्ष व बड़सर, हमीरपुर व भोरंज के विधानसभा अध्यक्षों से जिला व विधानसभा स्तर की जो कार्यकारिणीयां भंग की गई है उन से नई कार्यकारिणी को 15 दिनों के भीतर गठित कर स्वीकृति के लिए प्रदेश युवा कांग्रेस कार्यालय को भेजने को कहा है।