करसोग स्कूल में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक रहने का दिया संदेश,

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

Ads

शिमला । मंडी ज़िला के राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय करसोग में विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन किया गया , जिसमे विद्यालय के बने चारों सदनों के साथ साथ एन सी सी , एन एस एस स्कॉट एवं गाइड यूको क्लब के विद्यार्थियों ने भाग लिया।

 

 

विद्यालय में समूह गान, स्लोगन, पेंटिंग का आयोजन भी हुआ और प्रधानाचार्य किशोरी लाल ठाकुर, एन सी सी अधिकारी ओम प्रकाश की अगुवाई में विद्यार्थियों ने जागरूकता रैली निकली जो विद्यालय परिसर से एस डी एम कार्यलय करसोग तक अयोजित की गई। , रैली में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को एस डी एम ओम कांत ठाकुर ने पर्यावरण के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया। रैली में एन एस एस प्रभारी सुरक्षा, योगेश कुमार, स्कॉट एड गाइड प्रभारी मोहिन्द्र कुमार , सुनीता कुमारी डी पी इ हितेश ठाकुर, यूको क्लव प्रभारी धर्मेंद्र कुमार , शांता चौहान, और अन्य अध्यापको ने भी भाग लिया। इस अवसर पर करसोग विद्यालय की एनसीसी यूनिट के कैडेट्स ने भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से अन्य विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक किया।

 

इस अवसर पर करसोंग विद्यालय में वरिष्ठ हिंदी प्रवक्ता विद्या ठाकुर ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण के प्रति जागरूक और प्लास्टिक से बनी चीजों का कम से कम उपयोग करें और आम जनता को भी पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक करें।